
NHM Jobs: संविदा पदों की अंतरिम मेरिट सूची के आधार पर चयन , प्रतिक्षा सूची जारी
Nhm jobs।जांजगीर-चांपा/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिला स्तर के रिक्त 48 संवर्ग के 148 संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तत्पश्चात अंतरिम मेरिट सूची जारी कर 09 दिसम्बर 2024 तक दावा आपत्ति मंगाया गया था।
जिसमें चतुर्थ श्रेणी के 07 संवर्ग के संविदा पदों का पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम मेरिट सूची के आधार पर चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी किया जा रहा है।
चतुर्थ श्रेणी के 07 संवर्ग के पदनाम निम्नानुसार सुरक्षा गार्ड (एनएचएम), वार्ड सहायक (एनएमएचपी), सहायक कर्मचारी – (हाउसकीपिंग-एनएचएम), अटेंडेंट (एनआरसी), आया बाई (एसएनसीयू), क्लीनर (एसएनसीयू), चतुर्थ श्रेणी – यूएचडब्ल्यूसी (15वां वित्त) है।
Nhm jobs।विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in/ में भी अवलोकन किया जा सकता है एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा किया गया है।