ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

रायपुर समेत 15 जिलों के नए अध्यक्षों का एलान…सोमवार को बिलासपुर का नम्बर…बाकी जिलों के अध्यक्षों की होगी घोषणा

पढ़ें प्रदेश के पन्द्रह जिलों के नए भाजपा अध्यक्षों का नाम

रायपुर–भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को चुस्त दुरूस्त करने छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों के अध्यक्षों को बदल दिया है। सोमवार को शेष जिला अध्यक्षों के नाम का एलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सोमवार को बिलासपुर दोनो संगठन जिला अध्यक्षों के नाम का भी एलान कर दिया जाएगा। जानकारी देते चलें कि प्रदेश समेत रायपुर के बाद सर्वाधिक प्रतीशित बिलासपुर जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है।
बताते चलें कि पार्टी के ‘संगठन पर्व 2024’ के तहत विभिन्न जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति होना है। इसी क्रम में संगठन ने रविवार को रायपुर शहर और ग्रामीम समेत कुल 15 नए जिला अध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया है। इसमें प्रमुख रूप से रायपुर शहर,रायपुर ग्रामीण,दुर्ग,बालोद,कोरबा,भिलाई,मोहला-मानपुर,कांकेर,बीजापुर,मुंगेली,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,रायगढ़,सूरजपुर,बलरामपुर और जशपुर जिला प्रमुख है।
नए जिला अध्यक्षों की सूची की सूची:
रायपुर शहर—- रमेश ठाकुर
रायपुर ग्रामीण—-श्याम नारंग
दुर्ग…———–सुरेन्द्र कौशिक
बालोद——–…चेमन देशमुख
कोरबा———-मनोज शर्मा
भिलाई——-पुरूषोत्तम देवांगन
मोहला-मानपुर— नम्रता सिंह
कांकेर——- महेश जैन
बीजापुर——घासीराम नाग
मुंगेली—— -दीनानाथ केशरवानी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही—लालजी यादव
रायगढ़—— अरूणधर दीवान
सूरजपुर—– मुरली मनोहर सोनी
बलरामपुर— ओमप्रकाश जायसवाल
जशपुर——-भरत सिंह
Teacher promotion: व्याख्याता पदोन्नति को लेकर डीपीआई ने मांगी जानकारी
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close