
बलरामपुर जिले में चार अन्तर्राज्जीय तस्करों से नव लाख रुपए का गांजा जब्त
रामानुजगंज(पृथ्वी लाल केशरी)जिले के वाड्रफनगर चौंकी अंतर्गत अन्तर्राज्जीय 4 तस्करों से 30 लाख रुपए का 92 किलों अवैध नशीला मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने बताया कि अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश की ओर चलने वाली महिंद्रा बस में झोले व बैग में छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में राज मुण्डा पिता रवि मुण्डा जाति मुण्डा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नंबर 17 महेशडीह थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उडीसा,सोनू बरूवा पिता मदन बरूवा जाति उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 टेंगीबाड़ी मेशहडीह टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा,विक्रम भेंगरा पिता लिनियुस भेंगरा जाति मुण्डा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 लूराडीपा याना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उडीसा,विजय सेर्देरिया पिता संजय सेर्देरिया जाति घासी उम्र 23 वर्ष निवासी परगति नवापड़ा थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरढ़ उडीसा के रहने वाले हैं।
मुखबिर से सूचना मिली कि अम्बिकापुर से उत्तर प्रदेश की ओर चलने वाली महिन्द्रा बस क्रमांक यूपी 17 ए टी 3835 में 04 लोग सीट नंबर 7,8 एवं एल-4 यूएस-3 में बैठ कर अपने बैग झोला में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर बेंचने हेतु बनारस उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं।
तत्पश्चात पुलिस के द्वारा छानबीन की गई तो उनके पास से एक-एक किलो के पैकेट रखे हुए 92 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 20 (बी)(आईआई) (सी) एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला पंजीयन करते हुए न्यायालय रिमांड में जेल भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी,सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मि शामिल रहे।