India News

New GST Rates- नवरात्रि से पहले GST में बड़ा बदलाव: बीमा से लेकर कार तक, क्या सस्ता-महंगा हुआ?

New GST Rates/ नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से भारत में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। इसे GST 2.0 कहा जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य टैक्स प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाना है।

New GST Rates//अब जीएसटी की मुख्य रूप से दो दरें – 5% और 18% – होंगी। आइए जानते हैं कि इस बदलाव का आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा।

सभी व्यक्तिगत जीवन बीमा (टर्म प्लान, यूएलआईपी) और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों (फैमिली फ्लोटर) को जीएसटी से पूरी छूट मिल गई है। इसका मतलब है कि अब आपको बीमा खरीदना सस्ता पड़ेगा।दवाओं पर जीएसटी की दर 5% ही रहेगी, पूरी छूट नहीं दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि निर्माता इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ ले सकें और लागत को नियंत्रित रख सकें।

बिना ITC के सड़क मार्ग से यात्री परिवहन पर 5% जीएसटी लगेगा। अगर ऑपरेटर ITC लेना चाहता है तो उसे 18% टैक्स देना होगा।इकोनॉमी क्लास पर 5% और अन्य श्रेणियों पर 18% जीएसटी लगेगा। बिना ड्राइवर के किराए पर ली गई कार पर भी अब 18% जीएसटी लगेगा।

इन आम घरेलू उत्पादों पर टैक्स दरें कम की गई हैं, जिससे ये ग्राहकों के लिए किफायती हो जाएंगे।डेयरी यूएचटी दूध पर टैक्स छूट है, लेकिन सोया या बादाम जैसे प्लांट-बेस्ड मिल्क पर 5% टैक्स लगेगा।

4 मीटर से छोटी कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की कई छोटी कारें सस्ती हो गई हैं।New GST Rates

Back to top button
CG ki Baat