Chhattisgarh

Narayanpur Naxal News- 37 लाख के 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Narayanpur Naxal News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में “पूना मारगेम पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें 37 लाख के इनामी 5 महिला माओवादी भी शामिल हैं। माओवादियों के बड़े लीडर मिलिट्री कम्पनी सदस्य-3, एसीएम-01 और पीएम-7 सहित 6 पुरूष व 5 महिला माओवादी शामिल है। वर्ष 2025 में अब तक कुल 298 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार का चेक दिया गया। सभी पुनर्वासित नक्सलियों को छग शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

लगातार हो रही आत्मसमर्पण और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज एसपी रोबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण किये। माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण के पीछे माड़ और नारायणपुर जिले में लगातार चलाये जा रहे विकास कार्य तेजी से बनती सड़कें, गावों तक पहुँचती विभिन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है। आत्मसमर्पित माओवादी माड़ डिवीजन एवं जीआरबी डिवीजन एरिया क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत थे।

आत्मसमर्पित के नाम/पद/Narayanpur Naxal News

1. बोडा वड्डे उर्फ भीमा पिता स्व. फागू राम वड्डे उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेंगाबेड़ा पंचायत पोचावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपूर छत्तीसगढ़।

पद- उत्तर बस्तर डिवीजन कम्पनी न. 05 मिलेट्री कम्पनी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 8 लाख।

2. नमेश मण्डावी उर्फ दिलीप पिता जैसिंग उम्र 20 वर्ष जाति माड़िया निवासी ताड़नार पंचायत पोच्चावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।

पद- उत्तर बस्तर डिवीजन कम्पनी न. 06 मिलेट्री कम्पनी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 8 लाख।

3. सोमारी मण्डावी उर्फ रीता पिता सनारू उम्र 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी ताड़नार पंचायत पोच्चावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपूर छत्तीसगढ़

पद – उत्तर बस्तर डिवीजन कम्पनी न. 06 मिलेट्री कम्पनी सदस्य/Narayanpur Naxal News

घोषित ईनाम की राशि- 8 लाख।

4. सियाराम सलाम उर्फ आकाश उर्फ सनकू पिता स्व0 धोबी उम्र 30 वर्ष जाति गोण्ड निवासी महिमागवाड़ी थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर राज्य छत्तीसगढ़।

पद-जीआरबी डिवीजन मालाजखण्ड एरिया कमेटी सदस्य एसीएम

घोषित ईनाम की राशि- 05 लाख

5. मीरा मण्डावी पति हड़मो मण्डावी उर्फ मोटू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया ग्राम आलबेडा पंचायत रेकावाया थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)

पद- प्लाटून नं. 01 पीपीसीएम

घोषित ईनाम की राशि- 2 लाख

6. सन्नू पोड़ियाम उर्फ सुर्या पिता सोमडू उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी भट्बेड़ा पंचायत गुदाड़ी थाना ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़।

पद- प्लाटून नं. 01 पार्टी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 1 लाख

7. सोमारी अलामी उर्फ संदीप पिता कोपा उम्र 24 जाति माड़िया निवासी पिण्डकापाल पंचायत ईकुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर

पद- एसजेडसीएम रनिता का गार्ड टीम पार्टी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 1 लाख

8. सुद्दी आलामी उर्फ नीला पिता स्व. पीलू उम्र 25 वर्ष जाति माड़िया निवासी पिण्डकापाल पंचायत ईकुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर

पद- एसजेडसीएम रनिता का गार्ड टीम पार्टी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 1 लाख

9. सकलू उसेण्डी पिता मासा उसेण्डी उम्र 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी गुजनवेड़ पंचायत ईकुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर।

पद- इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 1 लाख

10. बुदरी उईका उर्फ तुलसी पिता लखमू उम्र 22 वर्ष जाति गोण्ड निवासी मालीपाड़ पंचायत डल्ला थाना बासागुडा जिला बीजापुर

पद- जीआरबी डिवीजन मालाजखण्ड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 01 लाख

11. तुलसी पोटाम उर्फ विमला पिता वधु जाति गोण्ड निवासी पंचायत थाना गंगालुर जिला बीजापुर

पद-जीआरबी डिवीजन मालाजखण्ड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य

घोषित ईनाम की राशि- 01 लाख

एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने कहा कि आज की कार्रवाई के बाद वर्ष 2025 में जिले में कुल 298 माओवादी कैडर हिंसा त्यागकर मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। यह आँकड़ा बताता है कि क्षेत्र में विश्वास, शांति और विकास की प्रक्रिया लगातार गति पकड़ रही है।

बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पत्तिलिंगम ने कहा कि “जिला नारायणपुर में 28 माओवादी कैडरों का पुनर्वास यह दर्शाता है कि हिंसक और जनविरोधी माओवादी विचारधारा का अंत अब निकट है। लोग ‘पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन’ पहल पर भरोसा जताते हुए शांति, गरिमा और स्थायी प्रगति का मार्ग चुन रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन, भारत सरकार, बस्तर पुलिस, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल, क्षेत्र में शांति स्थापित करने, पुनर्वास सुनिश्चित करने और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।Narayanpur Naxal News

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall