Madhya Pradesh News

MP news: एमडी ड्रग के साथ डॉक्टर गिरफ्तार

MP news।मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस ने नशेड़ी डॉक्टर को पकड़ा है और उसके पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग के अलावा ढाई किलो गांजा भी बरामद किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर कई जगहों पर पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल के पास एक व्यक्ति एमडी ड्रग के साथ है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर 30 ग्राम एमडी ड्रग्स, ढाई किलो गांजा के साथ जिस व्यक्ति को पकड़ा, वह बीएचएमएस डॉक्टर निकला। उसकी शिनाख्त योगेश लड़ईया के रूप में हुई।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि नशा करने के बाद डॉक्टर का लड़कियों जैसा व्यवहार सभी को चौंका रहा था।

आरोपी डॉ. योगेश कुछ ऐसी हरकतें भी करता था, जिसका खुलासा करने में पुलिस बच रही है। पुलिस ने इतना जरूर कहा कि डॉक्टर नशा करने के साथ-साथ सौदागर भी है। योगेश ने लोन लेकर ड्रग्स खरीदी थी।

अब तक वह 5 लाख रुपए की ड्रग्स खरीद चुका था और खुद ड्रग्स लेने के साथ अन्य लोगों को भी सप्लाई करता था। एक अन्य आरोपी होटल के केयर टेकर भारत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही नशे के आदी हैं।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पकड़ा गया आरोपी पहले एक ग्राम ड्रग्स एक दिन में सेवन करता था। लेकिन, ज्यादा आदी होने के चलते वह चार से पांच ग्राम ड्रग्स रोजाना लेता था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि ड्रग्स मुंबई से लाई गई थी।

मजबूर हो गया भूपेश का मजबूत किसान..कांग्रेस नेता अरविन्द, विजय ने कहा...किसानों से भाजपा सरकार ने किया छल...

पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि आरोपी योगेश ड्रग्स कहां से मंगवाता था और क्या उसने भी ड्रग्स बेचने का काम किया है।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close