
Bilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
मेयर आरक्षण सूची जारी.. महिलाओं और OBC का जैकपोट.. चढ़ गया चुनावी बुखार
आरक्षण सूची जारी.. तेज हुई राजनीतिक गर्मी
बिलासपुर,,, चुनाव आयोग ने नगर निगम मेयर आरक्षण सूची जारी कर दिया है. 14 नगर निगम के लिए लॉटरी से आरक्षण की कार्रवाई की गई है.. आयोग ने प्रक्रिया के दौरान रायपुर नगर निगम के लिए समान्य महिला आरक्षण सीट का ऐलान किया.hai. . जबकि बिलासपुर मेयर पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया है । चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी नगर निगम मेयर को लेकर आरक्षण सूची को जारी भी कर दिया है. पढ़ें आरक्षण सूची नगरवार
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
निगम आरक्षण सूची
1)रायपुर… सामान्य महिला वर्ग
2) वीरगांव सामान्य महिला
3)दुर्ग… अन्य पिछड़ा वर्ग
4) भिलाई…अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
5)चरोदा ,,,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
6)बिलासपुर…अन्य पिछड़ा वर्ग
7) धमतरी… सामान्य वर्ग
8)चिरमिरी… सामान्य वर्ग
9)रायगढ़… अनुसूचित जाति
10)रिसाली.. अनुसूचित जाति महिला
11)अंबिकापुर.. अनुसूचित जनजाति
12)जगदलपुर….सामान्य वर्ग
13) कोरबा… सामान्य महिला
14)राजनांदगांव..सामान्य
लॉटरी से तैयार की गई आरक्षण सूची में ओबीसी और महिला वर्ग को फायदा मिला है। बरहाल आरक्षण सूची जारी होने के बाद एक बार फिर चुनाव सरगामी तेज हो गई है