
Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
तीन गांव में बनेगा 74 लाख का महतारी सदन…विधायक ने किया भूमि पूजन..कहा..मातृ शक्ति को मिलेगी आर्थिक ताकत
सरकार ने महतारी सदन से बढ़ाया मातृ शक्ति का सम्मान..सुशांत
बिलासपुर–बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सेमरताल,लखराम और लगरा में महतारी सदन का भूमिपूजन किया। उन्होने बताया कि 74 लाख 10 हजार की लागत से तीनों गांव में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक महतारी सदन की लागत 24 लाख 70 हजार रूपये है। इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा यह भवन सरकार ने मातृ- शक्ति को समर्पित किया है। योजना से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सेमरताल,लखराम और लगरा में महतारी सदन का भूमिपूजन किया। उन्होने बताया कि 24 लाख 70 हजार की लागत से तीनों गांव में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। सुशांत शुक्ला ने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि गांवों में बनने जा रहा महतारी सदन कोई क्रांक्रीट का भवन मात्र नहीं है। आत्मनिर्भर और स्वावलंबन का सदन है। महतारी सदन हमारी माताओं और बहनों को समर्पित है। विधायकशुक्ला ने आगे कहा की महतारी वंदन योजना के बाद मातृ शक्ति के जीवन को और भी समृद्ध और खुशहाल बनाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की यह अतुलनीय पहल है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आय बढ़ेगी। जाहिर सी बात है कि महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनेंगी।
जानकारी देते चलें कि सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महतारी सदन योजना की शुरूआत की है। योजना का मूल उद्देश्यमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। भूमिपूजन के अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि योजना महिलाओं के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरेगी। अब तक गांवों में ऐसी व्यवस्था नहीं होने के कारण समूह की महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता था । महतारी सदन के खुलने से महिलाओं को अपनी मेहनत और हुनर का दम दिखाने का अवसर मिलेगा। उनकी आजीविका के साधन में उत्तरोत्तर प्रगति होगी।
*इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा,डॉ तिलक राम साहू, जनकराम देवांगन, मंडल अध्यक्ष मनीष कौशिक, महामंत्री योगेश्वर दुबे, यशवंत सिंह, लक्ष्मी सिंन्हा, अनिल पांडेय, रामप्रसाद पटेल, रामगोपाल साहू,लगरा सरपंच गीता शत्रुहन साहू, लखराम बबिता वर्मा, सेमरताल सरपंच राजेन्द्र साहू, सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।