
mAadhaar Update: अब आधार डेटा पर यूजर्स का पूरा कंट्रोल, चुनिंदा जानकारी ही होगी शेयर
mAadhaar Update।नई दिल्ली। आधार कार्ड से जुड़ी सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने की दिशा में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने mAadhaar ऐप में अहम नए फीचर्स जोड़ दिए हैं।
mAadhaar Update। इन अपडेट्स के बाद अब यूजर्स अपने आधार डेटा पर पहले से कहीं ज्यादा नियंत्रण रख सकेंगे और जरूरत के अनुसार ही जानकारी साझा कर पाएंगे।
खास बात यह है कि अब हर जगह पूरा आधार कार्ड दिखाने या उसकी फोटोकॉपी देने की मजबूरी नहीं रहेगी।
UIDAI ने यह कदम ग्राहकों की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
आज के समय में होटल, बैंक, सिम कार्ड, ऑफिस या अन्य सेवाओं के लिए आधार वेरिफिकेशन आम हो चुका है। ऐसे में पूरा आधार डेटा गलत हाथों में जाने का खतरा भी बढ़ जाता है। नए फीचर्स इस जोखिम को काफी हद तक कम करने में मदद करेंगे।
mAadhaar ऐप के जरिए अब यूजर्स एक विशेष QR कोड जनरेट कर सकते हैं, जिसमें आधार की केवल वही जानकारी होगी, जो किसी लेन-देन या पहचान के लिए जरूरी है।
इस QR कोड में पूरा आधार नंबर दिखाई नहीं देता, बल्कि सिर्फ अंतिम चार अंक, नाम, फोटो, जन्म तिथि, लिंग, पता और मोबाइल व ईमेल जैसी जानकारियां मास्क्ड रूप में रहती हैं। इससे आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत भी कम हो जाएगी, जहां पूरी जानकारी खुली रहती है।
इसके अलावा mAadhaar ऐप से यह भी पता लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड का उपयोग वेरिफिकेशन के लिए कब और कहां किया गया।
यदि यूजर को किसी ऐसे स्थान का रिकॉर्ड दिखता है, जहां उसने आधार का इस्तेमाल नहीं किया, तो वह तुरंत UIDAI पोर्टल या हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकता है।
यह फीचर फर्जीवाड़े और गलत इस्तेमाल पर नजर रखने में काफी मददगार साबित होगा।
नए फीचर्स का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यूजर्स को अपने मोबाइल में mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा, मोबाइल नंबर से लॉग-इन कर आधार जोड़ना होगा और फिर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर QR कोड जनरेट या ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक की जा सकती है।





