
लोफंदी घटनाः कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने लिया मृतक की बच्ची को गोद..कहा..जब तक पढ़ेगी पढाऊंगा…दशगात्र के लिए दिया 5 हजार
कांग्रेस नेता ने बढ़ाया मृतक परिवार को मदद का हाथ
बिलासपुर—जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ग्राम लोफंदी पहुंचकर पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान केशरवानी ने परिजनों से संवाद भी किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा कर मौत के कारणों का जानने का प्रयास किया। साथ ही मौत की वजह जहरीली शराब को बताया। यद्यपि अधिकारियों ने मौत की वजह जहरीली शराब होने से इंकार किया। विजय केशरवानी ने मृतक कोमल लहरे के परिवार से मुलाकात कर बच्ची को गोद लिया। उन्होने कहा कि जब तक बच्ची पढना चाहेगी पढ़ाऊंगा। विजय ने मृतक परिवार को अंतिम क्रिया कर्म के लिए पांच हजार का मदद भी किया।
सुबह जिला और प्रशासन को खबर मिली कि ग्राम लोफंदी में 9 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी। खबर मिलते ही प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। प्रकरण में जांच का भी आदेश दिया।
खबर के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी,राजेन्द्र साहू और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय समेत अन्य अन्य कांग्रेस नेता भी पहुंच गए। सभी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात दुख बांटने का प्रयास किया। जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने मृतक कोमल लहरे की पत्नी और बच्चे से मिलकर मौत के कारणों को खंगालने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारी एसडीएम पीयूष तिवारी और जिला पंचायत सीईओ से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों के सामने कांग्रेस नेता विजय और अधिकारियों के बातचीत भी हुई। केशरवानी ने कहा कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि अधिकारियों ने ऐसी किसी बात से ना केवल इंकार किया। बल्कि के कारणों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा।
कोमल लहरे के परिवार से मुलाकात के बाद विजय केशरवानी ने बताया कि मृतक की मात्र एक संतान है। बच्ची कक्षा 9 वीं की छात्रा है। सिरगिट्टी स्थित शासकीय स्कूल में पढ़ाई करती है। बच्ची का नाम पवित्रा लहरे है। इस समय पीड़ित परिवार को संबल की जरूरत है। अंतिम क्रिया कर्म के लिए पांच हजार दिया गया है। मैने संकल्प लिया है कि बच्ची जहां तक पढ़ना चाहेगी। उसको पढ़ाऊंगा। ऊसकी जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। कांग्रेस परिवार हमेशा शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा रहेगा।
विजय ने बताया कि जल्द ही कांग्रेस की 6 सदस्यीय टीम विधायक दीलिप लहरिया की अगुवाई में वस्तुस्थिति की जांच पड़ताल करेगी। जैसा की जानकारी मिल रही है कि परिवार के सदस्य भी बता रहे हैं कि मौत की वजह जहरीली शराब है। सभी की मौत अलग अलग दिन और समय पर नहीं हुआ है। इस बात को छिपाने के लिए प्रशासन फूड प्वाइजनिंग और मछली भात खाने की कहानी गढ़ रहा है। पीएम रिपोर्ट को भी अभी से छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि मौत की वजह सामान्य है तो लोफंदी गांव को छावनी क्यों बनाया गया। शासन को जवाब देना होगा।