ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion
कुख्यात गैंगस्टर रंजन गर्ग की संपत्ति होगी कुर्क…पुलिस कप्तान ने बताया…फार्म हाउस से किया गया बेदखल..आरोपी ने किया जमानत शर्तों का उल्लंघन
कुख्यात बदमाश और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर समेत प्रदेश का कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर रंजन गर्ग ने जमानत शर्तों का उल्लंघन करते पाया गया है। जमानत में छूटने के बाद अपराधिक गतिविधियों से जु़ड़ा पाया गया है। आरोपी ने जमानत शर्तों का उल्लंघन किया है। मामले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को प्रतिवेदन के माध्यम से दिया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने गलत तरीके से अर्जित रंजन गर्ग की संपत्ति को कुर्क करने का अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि रंजन गर्ग उर्फ धनश्याम गर्ग पिता प्यारेलाल गर्ग लाल खदान थाना तोरवा का रहने वाला है। आरोपी बिलासपुर कुख्यात, बदमाश और गैंगेस्टर है । साल 2004 से हत्या के मामले में जेल में बन्द था। कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को कंडिशनल जमानत पर रिहा किया।
कप्तान ने बताया कि आरोपी रंजन गर्ग जेल से बाहर आते ही लोगो को धमकाने का काम शुरू किया। धमकी और हथियारों के बल पर लगातार गुूंडागर्दी को अंजाम देता पाया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ थाना तोरवा में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध कायम किया गया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर रंजन गर्ग को जेल दाखिल कराया गया। बहरहाल आरोपी इस समय जेल में सजा काट रहा है।
कप्तान ने जानकारी दिया कि आरोपी ने सुप्रीम सुप्रिम कोर्ट के जमानत शर्तो का उलंघन किया है। मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट को प्रतिवेदन भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही आरोपी के अवैध तरीके से अर्जित चल अचल संपत्ति को चिन्हाकिंत किया जा रहा है। बीएनएसएस की धारा 107 के तहत् संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। साथ ही शासकीय भूमि पर आरोपी के कब्जे से जमीन को मुक्त कराया जाएगा। इसके अलावा एैसी भूमि को भी चिन्हाकित किया जाएगा..जिस पर आरोपी ने गुंडागर्दी के दम पर कब्जा किया है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर कब्जा से बेदखली होगी।
इसी क्रम में शुक्रवार 20 दिसम्बर 2024 को ग्राम ढेका थाना तोरवा स्थित सरकारी भूमि पर आरोपी ने कब्जा कर फार्म हाउस बनाया है। फार्म हाउस से कब्जा हटाकर जमीन को पुलिस और प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है।
पुलिस कप्तान ने जोर देते हुए कहा कि रंजन गर्ग के अलावा अन्य कई कुख्यात गुण्डा बदमाशो के खिलाफ भी बीएनएसएस की धारा 107 के तहत अभियान चलाया जाएगा। बदमाशों के चंगुल से अवैध तरीके से कब्जा किए गए सभी सम्पति को जब्त किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने फैसला किया है कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही प्रशासन के सहयोग से युद्ध स्तर पर किया जाएगा।