Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

संयुक्त टीम को फिर बड़ी कामयाबी…धावा बोलकर किया 100 क्विंटल धान बराद….आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

दो अलग अलग ठिकानों पर टीम ने बोला धावा..अवैध भण्डार बरामद

बिलासपुर— एक बार फिर संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर धान का अवैध भण्डार बरामद किया है। संयुक्त टीम ने शनिवार को दो ठिकानों पर छापा माराष मौके से 237  बोरी में करीब 100 क्विंटल धान जब्त किया है। टीम ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सरकारी धान खरीदी उत्सव तक अवैध कार्रवाई के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी।
          खाद्य विभाग के जिला अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील बेलतरा के ग्राम नेवसा में संयुक्त टीम ने धावा बोला है।  व्यापारी सूरज साहू के घर से करीब 40) क्विंटल धान का अवैध भण्डार बरामद किया गया है। सूरज साहू ने इस दौरान धान के संबंध में किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। राजस्व विभाग ने कार्रवाई कर भण्डार को सील कर दिया है।  इसी प्रकार तहसील नेवसा में टीम ने धावा बोला।  व्यापारी हरि सूर्यवंशी के घर से 54 क्विंटल  धान का अवैध भण्डार जब्त किया। वैध दस्तावेज नहीं दिखाये जाने पर भण्डार को सील कर दिया गया है।
 जानकारी देते चलें कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया चल रही है। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान उपार्जन केन्द्रों में व्यापारी कोचिया अवैध धान को जोड़ तोड़ कर खपाने का प्रयास कर रहे हैं।  अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने राजस्व, खाद्य और मण़्डी की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए धर पकड़ की कार्रवाई भी कर रही है।
इसी क्रम में संयुक्त टीम..कलेक्टर आदेश का पालन करते हुए धान के अवैध परिवहन भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
बाघ की तर्ज पर बनेगा गौ अभ्यारण्य..जोगीपुर पहुंचे कलेक्टर..कहा...154 एकड़ जमीन पर विचरण करेंगे जानवर...तैनात होंगे डाक्टर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close