ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

खनिज माफियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई…कोटा प्रशासन को बड़ी सफलता..रतखण्डी खदान से 11 हाइवा,4 ट्रैक्टर बरामद…अलग अलग कार्रवाई में 19 वाहन जब्त

अलग अलग ठिकानों पर राजस्व और खनिज टीम का धावा

बिलासपुर—कलेक्टर आदेश पर खनिज विभाग और राजस्व टीम ने कार्रवाई कर 11 हाइवा समेत कुल 19 वाहनों को खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। टीम ने बरामद वाहनों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। खाद्य विभाग ने रेत खदान समेत वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर जरूरी दस्तावेज पेश करने को कहा है। 
  खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर राजस्व विभाग के साथ खनिज उत्खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर जगह जगह धावा बोला गया है। रेड कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रेत का अवैध खनन और परिवहन करते 11 हाइवा समेत कुल 19 वाहनों को पकड़ा है।
खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि खनिज और राजस्व की संयुक्त टीम ने करही कछार रेत खदान से अवैध परिवहन करते कुल सात हाइवा जब्त किया है। बरामद सभी हाइवा को बेलगहना थाना के हवाले किया गया है। सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
धरपकड़ कार्रवाई के बाद करहीकछार रेत खदान संचालक समेत पकड़े गए सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। रमाकान्त सोनी ने बताया कि संयुक्त टीम ने इसके अलावा  घुटकु, कछार और पेण्डरवा क्षेत्र से 4 ट्रैक्टर जब्त किया है। सभी वाहनों को कोनी पुलिस के हवाले कर जरूरी कार्रवाई को अंजाम दिया  है।
कोटा राजस्व अमला की कार्रवाई
 प्रशिक्षु  IAS तन्मय खन्ना और नायब तहसीलदार कोटा राकेश ठाकुर की टीम ने बीती रात्रि 11 से सुबह 3 बजे तक करहीकछार और रतखंडी स्थित रेतघाट में धावा बोला। मौके से अधिकारियों की टीम ने 11 हाईवा और 4 ट्रेक्टर बरामद किया । सभी वाहनों को बेलगहना चौकी के हवाले किया गया।
प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 4 हाईवा और कुछ ट्रेक्टर घाट से भागने में कामयाब रहे। बल की कमी के कारण वाहनों को पकड़ा नही जा सकता। जब्ती के दौरान उपस्थित व्यक्तियों और गाड़ी के ड्राईवरों ने बताया कि दिन में बन्द अवैध रेत का संचालन रात्रि में किया जाता है। उत्खनन और परिवहन का कार्य देर रात्रि कई माह से किया जा रहा है।  अवैध उत्खनन में  हाईवा एवं पोकलेन मशीन का उपयोग किया जाता है। सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना ने बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
आबकारी और पुलिस की अलग अलग कार्रवाई...61 लीटर से अधिक शराब बरामद....दो वाहन समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close