बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट सामने आया है, जिसमें एक छात्रा की पीलिया (जॉन्डिस) से मृत्यु हो गई है और अन्य कई छात्र बीमार हो चुके हैं। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया गया है कि वह छात्रा कक्षा 10 की थी और कुछ दिनों पहले तेज बुखार, पीलापन और उल्टी की शिकायत कर रही थी। उपचार के क्रम में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पुष्टि की कि उसकी स्थिति जॉन्डिस से गंभीर थी। लेकिन हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की पड़ताल में ग्रामीणों और अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में लंबे समय से गंदा पानी उपलब्ध कराया जा रहा था।
इसका असर यह हुआ कि कई छात्रों ने भी समान लक्षण दिखाई — बुखार, कमजोरी और आंखों व त्वचा में पीलापन।
इधर, प्रशासन की प्रतिक्रिया फिलहाल सुस्त दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्कूल भेजा गया है और पानी के नमूने लिए गए हैं। जिला शिक्षा विभाग को आदेश जारी किया गया है कि तुरंत स्वच्छ जल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और छात्रों की नियमित जांच करवाई जाए.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मनी राम यादव ने बताया कि बच्ची 27 सितंबर से स्कूल नहीं आ रही थी और यह दुखद घटना 10 अक्टूबर को घटी। जांच के लिए टीम बनाई गई है। जिसके बाद कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने इस घटना को प्रशासन की लापरवाही से जोड़कर देखा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते स्वच्छ पानी की व्यवस्था और सतर्कता होती, तो शायद इस छात्रा की जान बच सकती थी।
