India News

IPS Transfer: 15 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर..कई पुलिस अधीक्षक बदले

IPS Transfer।लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आदेश के मुताबिक, जौनपुर, कासंगज, बलिया, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, अमेठी, देवरिया, बहराइच हाथरस और बाराबंकी के एसपी का तबादला किया गया है।

इसके अलावा लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त का भी ट्रांसफर किया गया है।

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाता है।

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया जाता है। इसके अलावा अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक और लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है।

कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को एसपी अमेठी बनाया गया है।

कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को एसपी कासगंज, अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है।

बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को एसपी देवरिया, लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त डॉ. ओमवीर सिंह को एसपी बलिया, लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त रामनयन सिंह को एसपी बहराइच, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह को एसपी हाथरस, सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, डॉ. अभिषेक महाजन को एसपी सिद्धार्थनगर, देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को डीसीपी लखनऊ, बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा यूपी और हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुन अग्रवाल को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है।

IAS Transfer- 3 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close