
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव का नया महाकीर्तिमान, T20 में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
अब तक यह रिकॉर्ड केवल टेम्बा बावुमा के नाम था, जिन्होंने साल 2019 से 2020 के बीच लगातार 13 बार 25+ रन बनाए थे। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने उसी ऊंचाई को छू लिया है और खास बात ये है कि उन्होंने यह सब एक ही साल के भीतर कर दिखाया। यानी अब वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे, लेकिन एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
IPL 2025: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला भले ही बहुत बड़ी पारियों के लिए न चला हो, लेकिन उनकी निरंतरता ने एक नया इतिहास रच दिया है। मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जिसकी बराबरी अब तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। सूर्या ने साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए टी20 क्रिकेट में लगातार 13 पारियों में 25 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है।
IPL 2025: अब तक यह रिकॉर्ड केवल टेम्बा बावुमा के नाम था, जिन्होंने साल 2019 से 2020 के बीच लगातार 13 बार 25+ रन बनाए थे। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने उसी ऊंचाई को छू लिया है और खास बात ये है कि उन्होंने यह सब एक ही साल के भीतर कर दिखाया। यानी अब वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे, लेकिन एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
IPL 2025: सूर्यकुमार का यह प्रदर्शन न सिर्फ आंकड़ों में शानदार है, बल्कि यह उनकी टीम के लिए भी बेहद इम्पैक्टफुल रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में खेले गए हर मैच में कम से कम 25 रन जरूर बनाए हैं। यह लगातार योगदान किसी भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित होता है। ब्रैड हॉज, जैक्स रूडोल्फ, कुमार संगाकारा, क्रिस लिन और काइल मेयर्स जैसे दिग्गज भी केवल 11 बार ऐसा कर पाए थे।
अब अगर अगली पारी में सूर्या एक और 25+ रन की पारी खेल लेते हैं, तो वे टेम्बा बावुमा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और इस फॉर्मेट में लगातार 14 बार ऐसा करने वाले पहले और अकेले बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कोई मुश्किल काम नहीं लगता।
इतना ही नहीं, सूर्यकुमार यादव इस सीज़न की ऑरेंज कैप की रेस में भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। अभी साई सुदर्शन 617 रन के साथ पहले और शुभमन गिल 601 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन सूर्या ने जिस निरंतरता से रन बनाए हैं, वह किसी भी मुकाबले में एक बड़ी पारी से इस लिस्ट में शीर्ष पर आ सकते हैं।ipl 2025