
IPL 2025 playoffs Team- आईपीएल 2025 प्लेऑफ की चार टीमें तय
IPL 2025 Playoff Teams Name: आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ में जाने वाली चार टीमें पक्की हैं। इस बार गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु और मुंंबई ने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है। लेकिन अभी इन टीमों की परीक्षा और भी कड़ी होगी।
IPL 2025 playoffs Team-IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है। चार टीमें जो खिताब की रेस में बनी हुई हैं, वे हैं गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस। वहीं छह टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, हालांकि लीग चरण अभी 27 मई तक चलना बाकी है। अब जबकि टॉप 4 टीमें तय हो गई हैं, असली घमासान प्लेऑफ में नंबर 1 और 2 पर फिनिश करने के लिए शुरू होगा।
गुजरात टाइटंस फिलहाल 18 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। आरसीबी और पंजाब दोनों के पास 17-17 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण आरसीबी दूसरे और पंजाब तीसरे पायदान पर है।
मुंबई इंडियंस ने 13 मैचों में 16 अंक हासिल किए हैं और उनके पास एक मैच शेष है, जिससे वे भी 18 अंकों तक पहुंच सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आने वाले मुकाबले न केवल रोमांचक होंगे, बल्कि टीमों के लिए बेहद निर्णायक भी साबित होंगे।
लीग से बाहर हो चुकी टीमें अब टॉप की टीमों को हराकर उनके समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेंगी, जिससे आगे की रणनीति और दिलचस्प बनती जा रही है। हर टीम की नजर अब टॉप दो पायदानों पर है क्योंकि इस पोजिशन का मतलब है सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका। पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी।
हारने वाली टीम को एक और मौका एलिमिनेटर के विजेता से खेलने के रूप में मिलता है। वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीम को हारते ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता है।
इसलिए प्लेऑफ की रेस में केवल शामिल होना ही काफी नहीं है, बल्कि शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा जमाना सबसे अहम बन जाता है। गुजरात, बेंगलुरु, पंजाब और मुंबई की टीमें अब पूरे जोर के साथ मैदान में उतरेंगी ताकि वे इस रणनीतिक बढ़त को हासिल कर सकें। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी दो टीमें फाइनल के सबसे आसान रास्ते पर आगे बढ़ती हैं और कौन सी टीम खिताब की असली दावेदार बनकर उभरती है।