IPL 2025 नीलामी की धमाकेदार शुरुआत, पहले सेट में दो बार टूटा सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड
IPL 2025 के लिए मेगा नीलामी की शुरुआत धमाकेदार हुई है जहां भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पूर्व में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत को इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
इसके अलावा, कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही अय्यर ने मिशेल स्टार्क के सबसे महंगे खिलाड़ी के टैग को भी तोड़ दिया। इससे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपए में लिया गया है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो 24.75 करोड़ रुपए में बिकने वाले स्टार्क अब नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। तब स्टार्क पर केकेआर की टीम ने बड़ा दांव लगाया था।
इसके अलावा, टी20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से खास नाम कमाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए 18 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
जोश बटलर को भी गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस ने खरीदा। रबाडा के अलावा इस टीम में शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी कोर ग्रुप का हिस्सा हैं।
इस तरह से आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का पहला सेट धमाकेदार रहा जहां दो बार सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूट गया।
इस सेट में अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स, कगिसो रबाडा और जोस बटलर को गुजरात टाइटंस, मिशेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया।