ChhattisgarhBilaspur News

पुलिस की सघन कार्रवाई..100 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त…पुलिस ने घातक हथियार के साथ आरोपियों को भी धर दबोचा

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...अलग अलग थाना में 100 लीटर महुआ शराब जब्त

बिलासपुर—जिला पुलिस टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्र में आपरेशन प्रहार अभिायन में 100 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने चारो जगह अलग अलग मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। पुलिस ने अभियान के दौरान आधा दर्जन बैटरी चोर के अलावा चार जुआरियों को भी पकड़ा है।
 
कोनीः दस लीटर महुआ शराब जब्त
 
कोनी पुलिस ने रेड कार्यवाही कर खोलीपारा घुटकू में दस लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने  आरोपी बंदे कुमार लोनिया को दस लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।
 
सीपत 73 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
 
सीपत पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान ग्राम मडई भांठापारा और कुली धनुवार मोहल्ला मे धावा बोला। मडई भांठापारा में आरोपी यशवंत सोनझरी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया। ग्राम कुली धनुवार मोहल्ला मे बुधवारा धनुवार के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया। कुल 73 लीटर कच्ची कच्ची शराब बरामद कर दोनो आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 
सरकंडाः 7 लीटर महुआ शराब जब्त
 
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने शनि मंदिर चिल्हाटी के पास एक महिला को अवैध देशी शराब बिक्री करते पकड़ा है। महिला का नाम दुर्गा धनुहार है। 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर महिला को जेल दाखिल कराया है। 
 
बेलगहनाः 10 लीटर महुआ शराब ज़ब्त
 
बेलगहना पुलिस चौकी ने रेड कार्यवाही कर ग्राम आमगोहन में आरोपी दीपक कुमार यादव को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया। गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 
उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप  भावेश शेंडे, प्रआर नरेंद्र पात्रे, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल ,महिला आर.गोमती का विशेष भूमिका रही।
 
सिटी कोतवालीः कबाड़ बरामद,कबाड़ी गिरफ्तार
 
सिटी कोतवाली पुलिसने 20 जनवरी को खपरगंज में धावा बोला। आरोपी बदरे आलम से भारी मात्रा में कबाड़ बरामद किया। किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर कबाड जब्त कर आरोपी  धारा 35 ( 3 ) बीएनएसएस / 303 (2) के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है।
 
सरकंडाः आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
 
सरकन्डा पुलिस स्ट्रीट पेट्रोलिंग ने बहतराई रोड प्रगति टावर के पास बटनदार चाकू के साथ आरोपी को लोगों को डराते धमकाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय बैरागी  है। कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
तखतपुरः आधा दर्जन बैटरी चोर गिरफ्तार
 
तखतपुर पुलिसने 19 जनवरी को बीएसएनएल आफिस से ‍ 9 नई  बैटरी चोरी के आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, ने बताया कि शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के संदेही आरोपियों की पहचान की गयी। सभी को हिरासत में पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बैटरी को यश कसार बर्तन दुकान वाले के पास बेचा है। कसार के कब्जे से सभी 9 बैटरी को बरामद किया गया । शिवा देवार,रोहित  कुमार ‍बिंद,बीरू  देवार,छोटू उर्फ दुर्गेश  सतनामी,स्माईल मसीह,यश कसार को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 
बिल्हाः 4 जुआरी गिरफ्तार
 
बिल्हा पुलिस ने आरपेशन प्रहार के दौरान देव किरारी खार मे घेराबंदी कर 4 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ धर दबोचा है।  आरोपियो से 52 पत्ती,नगदी बरामद किया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आरोपियों का नाम महावीर डोंगरे निवासी, मनोज दास मानिकपुरी  निवासी रहंगी, राजाराम साहू निवासी तिफरा और चन्द्रभान मोहले निवासी पेण्ड्री तालाब थाना लालपुर जिला मुंगेली है।

 

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 
नशे के सौदागर को 15 साल की सजा..विवेचक की पुलिस कप्तान ने थपथपाई पीठ...कोतवाली ने देशी के साथ बरामद किया विदेशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close