Job/Vacancy

Indian Railway Recruitment-रेलवे में 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 24 दिसंबर तक करें आवेदन, जानें सैलरी-योग्यता और डिटेल्स

इस भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी या मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Indian Railway Recruitment/सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे के नॉर्थन रेलवे ज़ोन ने 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), नॉर्थन रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4116 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

Indian Railway Recruitment/उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर 24 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती में चयन के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी।

यह भर्ती पूर्णतः मेरिट बेस्ड है, जिसमें चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जो स्किल-बेस्ड ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

कुल रिक्तियां – 4116 पद/Indian Railway Recruitment
लखनऊ (LKO) – 1397
दिल्ली (DLI) – 1137
फिरोजपुर (FZR) – 632
अंबाला (UMB) – 934
मुरादाबाद (MBD) – 16

आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 24 दिसंबर 2025 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी-एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

NCVT/SCVT से आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य/Indian Railway Recruitment

योग्यता के अनुसार, उम्मीदवार का 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

बिना आईटीआई वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को Apprentice Act 1961 के नियमों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। चयन पूरी तरह स्क्रीनिंग और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। समान अंक होने पर बड़े उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी। चयन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।Indian Railway Recruitment

आवेदन शुल्क सामान्य और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये निर्धारित है, जबकि SC, ST, PwBD और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए यह पूरी तरह निशुल्क है। आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 है।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि सहित सभी जानकारी भरकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर अपलोड कर फीस जमा करनी होगी। फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखना जरूरी है।Indian Railway Recruitment

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall