एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक बन गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। खास बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए और हर बार भारत ने बाजी मारी।
टीम इंडिया की इस यादगार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए करोड़ों के इनाम का ऐलान किया है।
बीसीसीआई ने बताया कि विजेता टीम को कुल 21 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह फैसला न सिर्फ इस जीत की ऐतिहासिक अहमियत को दर्शाता है बल्कि भविष्य में युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा।
इस टूर्नामेंट में भारत का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला। ग्रुप स्टेज हो, सुपर-4 या फिर खिताबी मुकाबला—तीनों बार पाकिस्तान को हराकर भारतीय खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि मौजूदा समय में उनका खेल एशिया में सबसे दमदार है। फैंस के लिए यह जीत किसी जश्न से कम नहीं रही।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले और 7 मई के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने आईं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। यही वजह रही कि भारत-पाक मुकाबलों के दौरान मैदान पर जबरदस्त तनाव और भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
3 blows.
0 response.
Asia Cup Champions.
Message delivered. 🇮🇳21 crores prize money for the team and support staff. #AsiaCup2025 #INDvPAK #TeamIndia pic.twitter.com/y4LzMv15ZC
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
