
india t20 world cup 2026 squad- शुभमन गिल का पत्ता कटा, इशान-रिंकू की हुई वापसी; जानें क्या अब भी बदल सकता है स्क्वाड?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से एक महीने पहले यानी 7 जनवरी तक सभी टीमों को अपना स्क्वाड आईसीसी के पास जमा करना होगा। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि स्क्वाड को सार्वजनिक कर दिया जाए।
india t20 world cup 2026 squad/भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
शनिवार, 20 दिसंबर को टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक 49 दिन पहले किए गए इस ऐलान ने प्रशंसकों को चौंका दिया है। इस चयन में सबसे बड़ा फैसला सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर जितेश शर्मा को बाहर करने का रहा है। वहीं, आक्रामक बल्लेबाज इशान किशन और फिनिशर रिंकू सिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
india t20 world cup 2026 squad/आगामी टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, जिसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सभी 20 टीमों को 7 जनवरी तक अपना अंतिम स्क्वाड जमा करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, टीम का ऐलान होने के बाद भी प्रशंसकों के मन में यह सवाल है कि क्या इस स्क्वाड में आगे कोई बदलाव संभव है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक एक महीने पहले यानी 7 जनवरी तक सभी भाग लेने वाले देशों को अपना आधिकारिक स्क्वाड आईसीसी को सौंपना अनिवार्य है। यह जरूरी नहीं कि टीमें उसी वक्त अपने खिलाड़ियों की सूची सार्वजनिक करें, जैसा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाकिस्तान ने किया था।
नियमों के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से सात दिन पहले तक किसी भी टीम के पास आईसीसी की विशेष अनुमति के बिना अपने स्क्वाड में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रहता है।
भारतीय टीम ने पूर्व में भी इस नियम का लाभ उठाया है, जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल अक्षर पटेल की जगह ऐन वक्त पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया था। इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को अंतिम समय में मौका दिया गया था।
india t20 world cup 2026 squad/टूर्नामेंट शुरू होने के अंतिम सात दिनों के दौरान यदि कोई टीम अपने स्क्वाड में बदलाव करना चाहती है, तो इसके लिए प्रक्रिया काफी जटिल हो जाती है। इस चरण में बदलाव केवल आईसीसी की तकनीकी समिति (Technical Committee) की मंजूरी के बाद ही किया जा सकता है। समिति केवल तभी रिप्लेसमेंट की अनुमति देती है जब कोई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो जाए या बदलाव के पीछे कोई अन्य बेहद वैध और अनिवार्य कारण हो। तकनीकी समिति से हरी झंडी मिलने के बाद ही कोई नया खिलाड़ी आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जुड़ सकता है।
वर्तमान चयन को देखें तो टीम इंडिया ने संतुलन बनाने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए हैं। शुभमन गिल की हालिया फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इशान किशन के अनुभव और रिंकू सिंह की डेथ ओवरों में बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा जताया है। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा, ऐसे में भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पर्याप्त समय है। हालांकि तकनीकी तौर पर बदलाव की खिड़की अभी खुली है, लेकिन फिलहाल घोषित की गई यह टीम ही वर्ल्ड कप के मिशन पर निकलने के लिए तैयार दिख रही है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम/india t20 world cup 2026 squad
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।






