India News

Ind Vs Pak- Asia Cup 2025 Final भारत को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर, जानें कौन शामिल हुए प्लेइंग XI में

Ind Vs Pak,Asia Cup 2025 Final/एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस अहम मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान हार्दिक की गैरमौजूदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि वह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि टीम पहले गेंदबाजी करेगी। उन्होंने कहा, “यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है और लाइट्स के नीचे बल्लेबाजी करना और आसान हो जाता है।

पिछले कुछ मैचों से हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और उसी लय को बनाए रखना चाहेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक चोटिल होने के कारण बाहर हैं, जबकि अर्शदीप और हर्षित भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को फाइनल की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

हार्दिक पांड्या को सुपर-4 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी।

उस मैच में वह सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। बताया गया कि उन्हें क्रैंप्स और फिटनेस से जुड़ी समस्या हो गई थी। यही वजह रही कि वह एशिया कप के पिछले मैच में भी पूरी तरह गेंदबाजी नहीं कर पाए। इस टूर्नामेंट में हार्दिक छह मैचों में केवल चार विकेट ही हासिल कर सके।

टीम इंडिया के लिए हार्दिक का बाहर होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। अब देखना होगा कि बुमराह, दुबे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी इस मौके पर टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाने में कितना योगदान दे पाते हैं।

 

Back to top button
CG ki Baat