sports

Ind vs Eng 5th T20: हार्दिक पंड्या के पास रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, इंग्लैंड के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

Ind vs Eng 5th T20: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पुणे में खेले गए इस मैच में हार्दिक ने 53 रनों की पारी खेलकर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया को जीत मिली। उनकी यह पारी कठिन परिस्थितियों में आई थी और इसने यह साबित कर दिया कि हार्दिक अब एक परिपक्व और जिम्मेदार खिलाड़ी बन चुके हैं।

Ind vs Eng 5th T20: अब जब भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, तो एक बार फिर हार्दिक पंड्या से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। खास बात यह है कि इस मैच में हार्दिक के पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर वह इस मैच में 63 रन बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।

Ind vs Eng 5th T20: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर में अब तक 15 पारियों में 467 रन बनाए हैं, जबकि हार्दिक पंड्या 17 पारियों में 405 रन बना चुके हैं। इसका मतलब यह है कि अगर हार्दिक इस मैच में 63 रन बना लेते हैं, तो वह रोहित को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

Ind vs Eng 5th T20: वहीं, इस सूची में टॉप पर विराट कोहली मौजूद हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 21 पारियों में 648 रन बनाए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 467 रनों के साथ दूसरे स्थान पर और हार्दिक 405 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन अब हार्दिक के पास मुंबई में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है और वह इस मैच में एक ऐतिहासिक पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में अपनी जगह और मजबूत कर सकते हैं।

Ind vs Eng 5th T20: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहा है और हार्दिक के पास इस पिच पर अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करने का बेहतरीन अवसर होगा। उनके फैंस को उम्मीद है कि वह इस मैच में भी दमदार पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाने के साथ-साथ नया रिकॉर्ड भी बनाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली- 648 रन
रोहित शर्मा- 467 रन
हार्दिक पंड्या- 405 रन
सूर्यकुमार यादव- 347 रन
एमएस धोनी- 296 रन

UP News-प्रशासन की तत्परता से बची जान, जंगल में फंसे थे सौ से ज्यादा स्कूली बच्चे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close