Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा टेस्ट
Ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को समाप्त हुआ दूसरा डे-नाईट टेस्ट दोनों देशों के बीच सबसे छोटा टेस्ट रहा।
एडिलेड ओवल में कुल 1031 गेंद डाली गई जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट में सबसे कम है। पिछला नंबर 1135 गेंद थी जो पिछले साल इंदौर टेस्ट में डाली गई थीं।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 1031 से कम तीन टेस्ट खेले हैं। यह 1940 से ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे छोटा टेस्ट रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 2022 में ब्रिसबेन में 866 गेंद खेली गई थीं ।
यह एडिलेड ओवल में भी सबसे छोटा टेस्ट था। पिछला नंबर 1112 गेंद था जो इस साल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया था।
एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया का जीत-हार का आंकड़ा परफेक्ट 100 प्रतिशत यानी 8-0 है जबकि पिंक बॉल टेस्ट में यह आंकड़ा 12-1 है, ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार इसी साल ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मिली थी।
भारत ने एडिलेड में 486 गेंद बल्लेबाज़ी की, जो दो बार ऑलआउट होने के बाद उनका चौथा न्यूनतम है। दो बार ऑलआउट होने के मामले में न्यूनतम 349 गेंद हैं जो 1952 में मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आया था।
भारतीय टीम 19 बार कोई टेस्ट 10 विकेट से हारी है, जिसमें यह टेस्ट भी शामिल है। केवल इंग्लैंड भारत से अधिक 25 बार 10 विकेट से हारा है जबकि सबसे अधिक 10 विकेट से जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया है जो 10 विकेट से टेस्ट में 32 बार जीता है।
2018 से पैट कमिंस ने 12 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, यह इस दौर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। नाथन लियोन और तैजुल इस्लाम ने 2018 से 12 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 11 बार इस दौरान पारी में पांच विकेट लिए।
चार बार ऐसा हुआ है जब भारत की दोनों पारियों में सबसे अधिक रन नंबर सात या उससे नीचे के बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं, जिसमें एडिलेड में नितीश कुमार रेड्डी के स्कोर भी शामिल हैं। पिछली तीनों बार ऐसा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुआ जब चंदू बोर्डे ने ईडन गार्डंस में 1961 में, एमएस धोनी ने 2011 बर्मिंघम टेस्ट में और आर अश्विन ने 2018 में लॉर्ड्स में ऐसा किया।
नितीश कुमार केवल दूसरे भारतीय और कुल आठवें खिलाड़ी हैं जो अपनी पहली चार टेस्ट पारियों में से तीन में शीर्ष स्कोरर रहे। 1971 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ ऐसा ही सुनील गावस्कर ने किया था।
नाथन लियोन और मिचेल मार्श ने एडिलेड टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ केवल 30 गेंद की। यह 1903 से ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा न्यूनतम है, जब गेंदबाज़ी में दूसरा बदलाव किया गया हो।
मार्क वॉ और ग्रैग मैथ्यूज़ ने 1911 वाका टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ केवल 18 गेंद की जबकि रे ब्राइट ने 1981 लीड्स टेस्ट में केवल 24 गेंद की।
नाथन लियोन ने एडिलेड टेस्ट में केवल छह गेंद की जो टेस्ट मैच में उनके द्वारा दूसरा न्यूनतम है, 2022 होबार्ट टेस्ट में उन्होंने कभी गेंदबाज़ी नहीं की थी।