IMD Alert-इन जिलों मे बारिश और घना कोहरा का अलर्ट
IMD Alert-बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. राज्य के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में बादल छाए हुए है. मौसम विभाग का कहना है कि आज कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
IMD Alert-बता दें कि राज्य के सिमडेगा, पूर्वी सिहंभूम और पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला में बारिश होने की पूरी संभावना है, जबकि रांची समेत कई स्थानों पर छिटपुट बारिश के आसार है. वहीं विभाग ने 18 जिलों में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
IMD Alert-राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम अब अलग ही अंदाज दिखाने वाला है। राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह बारिश हो सकती है।
IMD Alert-मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्दी व शीतलहर अभी जारी रहेगी। जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, ‘राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी
25 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।’ इसके अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने तथा शीतलहर के अभी जारी रहने का अनुमान है।
सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
वहीं शुक्रवार सुबह तक के बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में कल से सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
इन जिलों में देवघर, धनबाद, गिरिडीह,गोड्डा, जामताड़, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभू, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ शामिल है.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में आया निम्म दबाव का क्षेत्र व्यापक होकर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में प्रभाव डालने वाला है. इस वजह से दक्षिणी पूर्वी हवा झारखंड में प्रवेश करेगा. इससे आसमान में बादल छाए हुए हैं.