Bilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

चार ठिकानों से 94 क्विवंटल धान का अवैध भण्डार जब्त…संयुक्त टीम ने 3 लाख का धान किया सील…सभी के खिलाफ कार्रवाई दर्ज

चार अलग अलग ठिकानों से भारी मात्रा में धान का अवैध भण्डार जब्त

बिलासपुर— कलेक्टर आदेश पर राजस्व,खाद्य और मण्डी संयुक्त टीम की कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टीम ने मस्तूरी क्षेत्र के अलग अलग चार ठिकानों पर धावा बोला। इस दौरान टीम ने कुल 93 क्विंटल से अधिक धान का अवैध भण्डार बरामद किया है। बरामद धान की कीमत करीब तीन लाख रूपयों से अधिक है।
 खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि कलेक्टर आदेश पर धान महोत्सव के दौरान जिले के अलग अलग ठिकानों पर कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। राजस्व,खाद्य और मण्डी की संयुक्त टीम ने अब तक की कार्रवाई में हजारों क्विंटल धान जब्त किया है। इसी क्रम में संयुक्त टीम ने मगलवार को चार अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। मौके से कुल 93 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया है। जब्त धान की कीमत करीब तीन लाख रूपयों से अधिक है।
 अनुराग भदोरिया ने बताया कि संयुक्त टीम ने मस्तुरी तहसील स्थित ग्राम किरारी में महेन्द्र किराना स्टोर से 60 कट्टी धान का अवैध भण्डार जब्त किया। मामले में मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। टीम ने मुख्यालय मस्तुरी स्थित अग्रवाल किराना स्टोर में 58 कट्टी धान का अवैध भण्डार जब्त किया है। इसी तरह एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में सुखसागर मरावी किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया। मौके से 16 क्विंटल अवैध धान पाया गया। मांगे जाने पर दुकानदार ने वैध दस्तावेज पेश नहीं किया।  मण्डी अधिनियम की धारा 20 के तहत जब्त कर कलर मार्किंग के साथ धान के स्टाक को सील किया गया।
भदौरिया ने जानकारी दिया कि तहसील मस्तुरी के हिर्री में देवनारायण साहू किराना स्टोर के घर में टीम ने जांच पड़ताल किया। मौके से 74 कट्टी से अधिक धान बरामद किया है। जब्ती कार्रवाई की गई है।
Employees Pensioners,Salary Pension- वेतन और पेंशन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close