India News

IAS Transfer: राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर आदेश जारी किए

IAS Transfer ।तमिलनाडु के ब्यूरोक्रेसी में फिर बदलाव हुआ है। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर दो नए आदेश जारी किए हैं।रानीपेट, नीलगिरी जिला, नागपट्टनम जिला, कन्याकुमारी पेरंबलूर पेरंबलूर और अन्य कई जिलों में नए कलेक्टर की नियुक्ति की गई। राज्य में एक ही दिन 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

IAS Transfer।आईएएस थिरु आशीष कुमार को एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर, तमिलनाडु हाउस, नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है। थिरु ए. शनमुगा सुंदरम को हैंडलूम के डायरेक्टर पद पर तैनात किया गया है। टीएमटी आर राजलक्ष्मी को मत्स्य और मछुआरा कल्याण के डायरेक्टर पद पर तैनात किया गया है। एसपी कार्तिक को निषेध और उत्पाद शुल्क निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। थिरु डी मोहन को नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

थिरु जे. कान्तन को निषेध और उत्पाद शुल्क आयुक्त पद से हटाकर कपड़ा आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है। थिरु ठाकरे शुभम ज्ञानदेवराव को वाणिज्यिक कर संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। टीएमटी मगेश्वरी रविकुमार को निदेशक पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा के पद तैनात किया गया है। थिरु अब्राहम को आयुक्त तकनीकी के पद किया गया है।

शासन ने करीब 10 जिलों के कलेक्टर को इधर से उधर किया है। पुडोकोट्टाई जिला के कलेक्टर पर पर टीएमटी एम अरुणा को कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।

रानीपेट जिला के नए कलेक्टर के रूप में डॉ जेयू चंद्रकला को नियुक्त किया गया है। टीएमटी लक्ष्मी भव्या को निलगिरी जिले के कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।

Jharkhand Politics: नई सरकार के 11 मंत्रियों के लिए बने 70 करोड़ के बंगले, 15 जनवरी के बाद ‘गृह प्रवेश’

नागपट्टनम जिला के नए कलेक्टर होंगे। थिरु पी आकाश को नागापट्टिनम जिला कलेक्टर पद पर तैनात किया गया है।

कुड्डलोर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी तिरु सीबी अधित्या सेंथिल कुमार को दी गई है। आईएएस अधिकारियों के स्थानंतरण की पूरी सूची नीचे दी गई है-

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close