Bilaspur NewsChhattisgarh

अहोभाग्य मैं भारत माता की गोद में पैदा हुआ…झण्डारोहण कार्यक्रम में बोले पूर्व विधायक…मेरा रोम-रोम एक एक कण का ऋणि

पेन्ड्रा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में किया शिरकत

बिलासपुर— पिछले जन्म में कुछ अच्छा हुआ होगा…तभी मैं भारत भूमि पर पैदा हुआ। भारत माता की गोद में पला बढ़ा..और सेवा का अवसर मिला। यह बातें पेन्ड्रा में झण्डारोहण के दौरान मुख्य अतिथि बिलासपुर नगर के पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने कही। उन्होने कहा कि जैसे एक एक बूंद से सागर बनता है। ठीक उसी तरह भारत के एक एक नागरिक मिलकर राष्ट्र बनता है। और हम सबका सौभाग्य है कि हम भारत जैसे महान राष्ट्र में पैदा हुए। हमारे पूर्वजों ने अनथक प्रयास कर देश को गुलामी के जंजीरों से आजाद कराया। और हमारी जिम्मेदारी बनती है..अपने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के सर्वस्व न्योछावर कर मिली आजादी को दिल से लगाकर रखें। एक दूसरे में प्यार बांटे..देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करें।
78 वें स्वतंत्रता पर बिलासपुर नगर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय बतौर मुख्य अतिथि पेन्ड्रा नगर पालिका स्थित बजरंग चौक में झण्डारोहण किया। कार्यक्रमें स्थानीय कांग्रेस नेता नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान,समाज सेवी पवन सुल्तानिया,ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को शिरकत किया। मौके पर मौजूद बच्चों ने भारत माता का जयघोष किया।
मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय ने कहा कि पेंड्रा को हमारी सरकार ने ज़िला बनाया । भूपेश सरकार जिले वासियों का वर्षों पुराना सपना साकार किया। जिला बनने के बाद पेड्रा का तेजी से विकास हुआ। सरकार ने बहुत ही कम समय में ज़िला हॉस्पिटल समेत शासकीय कार्यालयों का निर्माण किया। इसके अलावा जिले में अतिरिक्त सड़कों का जाल तैयार किया गया। पाण्डेय ने कहा कि पेन्ड्रा के विकास में स्थानीय लोगों, पार्षद साथियों का अहम योगदान है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत हमारी मांता है। हमने लाखों सिर की कुर्बानी के बाद आजादी हासिल किया है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पूर्वजों के दिए आजादी के तोहफे को दिलों में सहेजकर रखें।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने नगर में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। जालान ने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर को पंचायत पालिका दर्जा मिला। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। ड्राइंग, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगियों में शिरकत करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,पार्षद रामा बघेल,पूर्व अध्यक्ष इक़बाल सिंह,पूर्व अध्यक्ष अरुणा जी,शंकर पटेल,जयदत्त तिवारी,जैलेश सिंह,सुनीता तिमोही और सुशीला देवी,रामनिवास तिवारी,पंचमलाल केसरी,कुबेर दत्त,पुरुषोत्तम गोयल,शरद गुप्ता,राकेश चतुर्वेदी,भावना,शकुंतला एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे।
पटाखा ठिकानों पर प्रशासन का धावा...अधिक भण्डारण पर लायसेंस निलंबित...SDM ने जारी किया फरमान..मांगा जवाब
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close