India News

Home Loan Interest Rate-4 सरकारी बैंकों ने घटाया Home Loan पर ब्याज, जानिए नए रेट्स

Home Loan Interest Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा समेत पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी होम लोन पर ब्याज दरों को कम किया है। इससे होम लोन ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

Home Loan Interest Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर ब्याज दर को घटा दिया है। घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हैं बैंक ने अपनी होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया है। बैंक ने नई ब्याज दर को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है।Home Loan Interest Rate

इससे होम लोन लेना अब और किफायती हो गया है। इससे पहले जून में बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दर को 8 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी किया था।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गईं हालिया रेट कट्स के बाद कई सरकारी बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी 2025 के बाद से रेपो रेट को 1 फीसदी घटा दिया है। हाल ही में जुलाई में आरबीआई ने रेपो रेट को घटाया था। चार सरकारी बैंकों ने आरबीआई के इस रेट का का सीधा फायदा ग्राहकों को ट्रांसफर किया है।

आरबीआई के रेपो रेट घटाने से उन होम लोन्स पर ब्याज दर सीधे कम हो गई है, जो रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) को फॉलो करते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी होम लोन पर ब्याज दरों को कम किया है।

पंजाब नेशनल बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपनी एमसीएलआर रेट्स में 0.05 फीसदी की कटौती की है। इससे एक साल की एमसीएलआर रेट 8.95 फीसदी से घटकर 8.90 फीसदी रह गई है। वहीं, तीन साल की एमसीएलआर रेट 9.25 फीसदी से घटकर 9.20 फीसदी रह गई है। इसके अलावा 6 महीने, 3 महीने और 1 महीने की नई रेट क्रमश: 8.75 फीसदी, 8.55 फीसदी और 8.35 फीसदी रह गई है। ये दरें 3 जुलाई से लागू हो गई हैं।Home Loan Interest Rate

इंडियन बैंक ने अपनी एमसीएलआर रेट को 0.05 फीसदी घटा दिया है। इससे 1 महीने की एमसीएलआर 8.40 फीसदी, 6 महीने की एमसीएलआर 8.85 फीसदी, एक साल की एमसीएलआर 9 फीसदी रह गई है।

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एमसीएलआर रेट में 0.05 फीसदी की कटौती की है। इससे बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर घटकर 8.10 फीसदी पर, एक साल की एमसीएलआर घटकर 9 फीसदी पर और 3 साल की एमसीएलआर घटकर 9.15 फीसदी रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close