Chhattisgarh Weather: रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Chhattisgarh Weather।रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून विदाई से पहले पूरी ताकत दिखा रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है।

जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश से रायपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर और दुर्ग संभाग समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी और बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है।

लोगों से अपील की गई है कि वे बिना कारण घर से बाहर न निकलें और बारिश के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें।chhattisgarh weather

CG ki Baat