
शादी की खुशियां मातम में बदलीं: विश्रामपुर से बिहार जा रहे परिवार की कार सोन नहर में गिरी, तीन की मौत, दो गंभीर
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शादी की सालगिरह की खुशियों में शामिल होने निकला एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया।
विश्रामपुर निवासी नंदन सिंह अपने परिजनों के साथ बिहार के वैशाली नगर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पटना जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में जा गिरी।
इस दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार देर रात हुआ जब कार चला रहे नंदन सिंह को झपकी आ गई। इससे वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नहर में समा गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से कार सवारों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक तीन लोगों की सांसें थम चुकी थीं।
इस हादसे में घायल नंदन सिंह और उनकी बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर जैसे ही विश्रामपुर पहुंची, पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। लोग स्तब्ध हैं कि खुशी के मौके पर गया एक परिवार इस तरह त्रासदी का शिकार हो जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है।