
Chhattisgarheducation
प्रधान अध्यापक के निधन पर दी गई अनुग्रह राशि
इस अवसर पर बीआरसी देवकरण भास्कर, सीएसी दिलीप साहू सहित परिवारजन उपस्थित रहे।
उत्तर बस्तर कांकेर/ कांकेर शहर के अन्नपूर्णापारा निवासी श्री चंद्रप्रकाश रवानी प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला पुसावंड में पदस्थ थे। उनका आकस्मिक निधन मंगलवार 20 मई को होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर केजूराम सिन्हा द्वारा रवानी के निवास स्थान अन्नपूर्णापारा कांकेर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात कर उनकी धर्मपत्नी गीता चंद्रप्रकाश रवानी को निधन के 24 घंटे के अंतर्गत अनुग्रह राशि के तौर पर 50 हजार रूपए प्रदान किए गए।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
इस अवसर पर बीआरसी देवकरण भास्कर, सीएसी दिलीप साहू सहित परिवारजन उपस्थित रहे।