Business

Gold Price Today -सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल! जानें आज 6 अक्टूबर 2025 को आपके शहर का ताजा रेट

सोमवार के कारोबारी दिन की शुरुआत होते ही सोने और चांदी की कीमते आसमान पर पहुंच गई. देश के डेरिवेटिव मार्केट में सोने की कीमतों में 1350 रुपए तो, वहीं चांदी में 2000 रुपए से ज्यादा का उछाल देखा गया. जिससे ये नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी शटडाउन सोने और चांदी की कीमतों में हो रही उछाल की वजह हो सकती है. निवेशक भी सेफ निवेश के तहत सोने में निवेश कर रहे हैं. जिससे इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.

Gold Price Today/सोमवार को कारोबारी दिन की शुरुआत होते ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया। देश के डेरिवेटिव मार्केट में सोने की कीमतों में ₹1,350 और चांदी में ₹2,000 से ज्यादा का उछाल देखा गया, जिससे दोनों कीमती धातुएं नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।

Gold Price Today/बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी शटडाउन और वैश्विक अस्थिरता इस उछाल की मुख्य वजह है, जिसके कारण निवेशक सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के तौर पर सोने में पैसा लगा रहे हैं।

प्रमुख शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम):Gold Price Today

शहर 24 कैरेट 22 कैरेट 18 कैरेट
दिल्ली ₹1,20,920 ₹1,10,850 ₹90,730
चेन्नई ₹1,20,660 ₹1,10,600 ₹91,600
मुंबई ₹1,20,770 ₹1,10,700 ₹90,580
कोलकाता ₹1,20,770 ₹1,10,700 ₹90,580

चांदी की कीमतों में भी तेजी: सोमवार को चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक चांदी ₹1,680 की मजबूती के साथ ₹1,47,424 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। अकेले अक्टूबर महीने में चांदी की कीमत में 3.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

वैश्विक स्तर पर सोने की चाल: वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। न्यूयॉर्क डेरिवेटिव मार्केट में सोने की कीमतें 3,950 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही हैं।

Gold Price Today/ बाजार जानकारों का अनुमान है कि यह जल्द ही 4,000 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकती है। पिछले एक साल में गोल्ड फ्यूचर के दामों में 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस साल अब तक गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में करीब 50 प्रतिशत की तेजी आई है।

Back to top button
CG ki Baat