
Gold price hike: विजयदशमी पर बड़ा रिकॉर्ड! सोना ₹1.20 लाख के पार, चांदी भी ₹1.50 लाख के शिखर पर, जानें क्यों आई इतनी तेजी
भारत में त्योहारी सीजन (दशहरा और दिवाली) के चलते सोने और चांदी की घरेलू मांग अचानक बहुत बढ़ गई है, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ा है
Gold price hike।दिल्ली।विजयदशमी के पावन अवसर पर भारत में कीमती धातुओं की कीमतों ने इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी अस्थिरता और शेयर बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से गुरुवार को सोने की कीमत पहली बार ₹1.20 लाख प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, चांदी की कीमत में भी ₹1800 की भारी तेजी आई, और यह ₹1 लाख 50 हजार प्रति किलो के शिखर को पार कर गई है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, कीमती धातुओं की कीमत इस प्रकार दर्ज की गई:
24 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,20,500
22 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,12,400
18 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹94,000
चांदी रिफाइन (प्रति किलो): ₹1,50,100
सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में यह निरंकुश तेजी दो प्रमुख कारणों से आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ दिया है। इस कारण सोने और चांदी की वैश्विक मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
भारत में त्योहारी सीजन (दशहरा और दिवाली) के चलते सोने और चांदी की घरेलू मांग अचानक बहुत बढ़ गई है, जिससे कीमतों पर दबाव पड़ा है।
निवेश के लिए मुफीद है मौजूदा वक्त?
सर्राफ व्यापारियों का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले वक्त में सोने और चांदी दोनों की कीमत में और तेजी आने की प्रबल संभावना है।
उनका कहना है कि जो लोग कीमती धातुओं में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह मौजूदा वक्त पूरी तरह मुफीद है, क्योंकि लंबी अवधि में इसमें और अधिक मुनाफा मिलने की उम्मीद है।