Business

Fixed Deposit; बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीओबी360 नाम से एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की

Fixed Deposit। भले ही rbi ने रेपो रेट को फ्रीज करके रखा हुआ हो, लेकिन देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक कम समय में ज्यादा कमाई कराने की स्कीम लगातार लेकर आ रहे हैं. ऐसी ही स्कीम सरकारी लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की है.

Fixed Deposit।जिसमें सामान्य नागरिकों के साथ सीनियर सिटीजंस की भी एक साल से भी कम समय में मोटी कमाई होगी और पैसा भी सेफ रहेगा. यहां तक की बैंक की ओर इस स्कीम का नाम भी दिया गया है.

Fixed Deposit।आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस स्कीम का क्या नाम रखा है? और निवेशकों को 360 दिनों में कितनी कमाई कराएगा?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीओबी360 नाम से एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. जैसा कि नाम से पता लग रहा है कि इस स्कीम में निवेशकों को 360 दिनों के लिए निवेश करना होगा.

इसका मतलब है कि निवेश में मोटी कमाई एक साल से भी कम समय हो जाएगी.Fixed Deposit

जिसमें सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजंस को होगा. जिन्हें सामान्य नागरिकों के मुकाब 0.50 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिलेगा. खास बात तो ये है कि बैंक के मौजूदा और नए ग्राहक बीओबी360 नाम वाली इस जमा योजना को किसी भी शाखा में ऑनलाइन या मोबाइल ऐप की मदद से खोल सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई जमा योजना में निवेशकों को प्रति वर्ष 7.1-7.6 फीसदी के दायरे में ब्याज भुगतान मिलेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बयान में कहा कि उसकी स्पेशल शॉर्ट टर्म की खुदरा जमा योजना में सीनियर सिटीजंस के लिए सालाना 7.60 फीसदी और सामान्य लोगों के लिए 7.10 फीसदी की ब्याज दर पेशकश की गई है.

DA Hike 2024- महंगाई राहत में 4% की वृद्धि का ऐलान

सोमवार को खुली यह योजना दो करोड़ रुपए से कम की खुदरा जमाओं पर लागू है. बैंक पहले 271 दिनों की थोक जमाओं पर 6.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा था.

मौजूदा समय में आरबीआई के पॉलिसी रेट हाई पर हैं. साथ ही फरवरी 2023 के बाद से 5 पॉलिसी रेट को मीटिंग्स हो चुकी हैं, लेकिन ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

जानकारों की मानें तो आरबीआई के लिए महंगाई अभी चिंता का विषय बना हुआ है. इसका मतलब है कि अभी लंबे समय तक ब्याज दरों को फ्रीज करके रखा जा सकता है.

आरबीआई ने मई 2022 से फरवरी 2023 तक ब्याज दरों में लगातार इजाफा किया और रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा कर दिया. अभी सभी निगाहें अमेरिकी फेड रिजर्व पर हैं, जिसने साल 2024 में तीन बार ब्याज दरों में कटौती की बात कही है.

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close