ChhattisgarhBilaspur News

अवैध फटाका दुकान में आग…मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस टीम..लाखों का सामान स्वाहा…अब होगी जांच कार्रवाई

पटाखा के अवैध भण्डारण में लगी आग

बिलासपुर—तोरवा थाना क्षेत्र स्थित फटाका के अवैध भण्डार में आग लगने से लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। दुकान घनी बस्ती के बीच में है। फटाका और दुकान व्यापारी बन्टी तलरेजा का बताया जा रहा है। आग करीब साढ़े 11 बजे लगी..। खबर मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। करीब ढाई घंटे के अन्दर आग पर काबू पा लिया गया है। 

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

तोरवा थाना क्षेत्र स्थित हाटल इन्टर सिटी से कुछ कदम दूर फटाका के अवैध भण्डारण में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा हो गया है। बताया जा रहा है कि फटाका को छिपाकर रखा गया है। दुकान का नाम गणेश फटाका भण्डार है। दुकान मालिक का नाम बन्टी तलरेजा है।

आग लगने की जानकारी पहले पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने तत्काल दमकल टीम से सम्पर्क किया। कुछ देर के अन्दर दमकल टीम मौके पर पहुंची। और लगातार कार्रवाई कर करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया । इस मौके पर एडिश्नल पुलिस कप्तान उमेश कश्यप भी मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई के दौरान आस पास के लोगों को भी सतर्क मोड पर रहने को कहा गया। आग बुझाने के दौरान रह रह कर विस्फोट होता रहा। लेकिन पुलिस और दमकल की टीम ने मिलकर नियंत्रित किया।

जानकारी देते चलें कि जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाकर अवैध फटाका भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके गणेश फटाका दुकान संचालक ने प्रशासन को अंधेरे में रखा। बस्ती के बीच में पटाखा का अवैध भण्डारण किया है। जानकारी मिल रही है कि दुकान से थोक में फटाका की आपूर्ति छोटे और मझोले दुकानदारों को की जाती है।

मामले में एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मामले में जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि क्या व्यापारी ने भण्डारण का लायसेंस लिया है या नहीं। आग लगने के कारणों का भी पता लगाएंगे।

कवर्धा घटना काण्ड के खिलाफ विरोध..नेहरू चौक में साहू समाज ने किया प्रदर्शन..जलाने से पहले पुलिस ने छीन लिया पुतला

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close