Business

EPFO Account Update: कैसे ईपीएफओ अकाउंट को अपडेट किया जाता है?

EPFO Account Update।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए पीएफ स्कीम की शुरुआत की. इस स्कीम के जरिए खाता खुलवाने वाले कर्मचारियों के अकाउंट से उनका तनख्वाह का 12 फीसदी हर महीने जमा होता है और उतना ही कर्मचारी जिस कंपनी में काम करता है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

EPFO Account Update।वह जमा करती है. ईपीएफओ अकाउंट में कई बार कुछ डिटेल गलती से चली जाती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे ईपीएफओ अकाउंट को अपडेट किया जाता है.

EPFO Account Update।ईपीएफओ अकाउंट ज्यादा तर आपका तभी खुलता है. जब आप किसी कंपनी में नौकरी करने के लिए जाते हैं.

EPFO Account Update।कई बार अकाउंट ओपन कराते समय कंपनी वाले आपकी डिटेल भरते समय गलती कर देते हैं और वहीं, डिटेल आपकी बनी रही सकती है. आइए आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि आप कैसे अपने ईपीएफओ अकाउंट को अपडेट करा सकते हैं.

EPFO Account Update।ईपीएफओ अकाउंट में किसी भी सुधार के लिए ईपीएफओ ने अब नया नियम शुरू किया है.

EPFO Account Update।अब आप खुद ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपना पर्सनल डिटेल, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि बदल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ वेबसाइट पर जाकर कुछ डिटेल डालनी होंगी. ईपीएफओ के नए नियम से करीब 8 करोड़ ईपीएफओ कर्मचारियों को फायदा होगा.

EPFO Account Update।ईपीएफओ के इस नियम के पहले पीएफ अकाउंट में बदलाव कराने के लिए आपको कंपनी के अप्रूवल की जरूरत होती थी. बिना कंपनी के अप्रूवल के आपकी डिटेल नहीं बदलती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

CG NEWS:कटनी लाइन में पटरी से उतरी मालगाड़ी- कई ट्रेनें रद्द,कई डायवर्ट

EPFO Account Update।पहले आपको करेक्शन कराने के लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता था. उसके बाद आपको वहां पर अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर के लॉगिन करना होता था.

करेक्शन के लिए दस्तावेज अपलोड करने होते थे. कंपनी की ओर अप्रूवल होता था. तब अकाउंट अपडेट होता था. अब आप खुद कर पाएंगे. बिना किसी की परमिशन के.

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close