ChhattisgarhBilaspur News
कलेक्टर,एसपी की आपात बैठक..अवनीश शरण ने बताया..इस तारीख को होगा मतदान…कप्तान के कहा..सख्ती से कराएंगे चुनाव संहिता का पालन
मस्तरी-17 जनवरी,बिल्हा- 20 जनवरी.23 जनवरी को कोटा तखतपुर में मतदान...
बिलासपुर—चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गया है। बिलासपुर कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर आदर्श आचरण संहिता का पालन करने और कराने का निर्देश दिया है। अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही निष्पक्ष होकर चुनाव संबंधी कामों को अंजाम देने का फरमान सुनाया है। कलेक्टर ने कहा कि कि चुनावी कामों में बाधा डालने वालोें से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होने बताया कि 22 जनवरी से नगरीय निकाय और 27 जनवरी से पंचायतों के लिए नामांगन जमा होंगे
चुनाव आयोग की घोषण के साथ ही प्रदेश आदर्श आचरण संहिता लागू हो गया है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तत्काल बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक किया। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता की जानकारी देते हुए निर्देशों का पालन करने और कराने को कहा। उन्होने स्पष्ट किया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान क्या करना है, और क्या नहीं करना है। बैठक में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी समेत पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को होगा। पहले चरण में 17 जनवरी को मस्तूरी, 20 जनवरी को बिल्हा और 23 जनवरी को कोटा और तखतपुर में मतदान होगा। 22 जनवरी से नगरीय निकाय और 27 जनवरी से पंचायतों के लिए नामांकन जमा होंगे। कलेक्टर ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत बैनर, पोस्टर हटाने के निर्देश दे दिए हैं। एजेन्सियों को आदेश दिया है कि प्रतिदिन रिपोर्ट पेस करें। इस दौरान उन्होने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी शासकीय कर्मचारी विशेष परिस्थियों को छोड़कर अवकाश पर नहीं होगा। मतलब अवकाश पर प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर ने बताया कि शासकीय कामों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं की जायेगी। नये निविदा जारी नहीं होंगे। जो भी काम शुरू हो चुके हैं, चलते रहेंगे। कलेक्टर ने अभियान चलाकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सारी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। जोर देते हुए कहा कि अधिकारी चुनाव संबंधी हर स्तर पर निष्पक्षता से काम करें। चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाले सभी तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव उपाय कर लिया गया है। पुलिस और प्रशासन तालमेल के साथ सामूहिक नेतृत्व में चुनावी गतिविधियों को अंजाम देंगे। आपराधिक तत्वों के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाई जायेगी। चुनाव संबंधी पुराने अपराधों की भी एक बार खंगाला जाएगा। अवैध नगदी, मदिरा एवं अन्य सामग्रियों के वितरण के खिलाफ टीम तैनात रहेगी।