Bilaspur NewsChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

इलेक्ट्रॉनिक कांटा बाट से तौल में गड़बड़ी का रास्ता बंद..उपपंजीयक का दावा…किसानों को केन्द्रों पर नगदी निकासी की सुविधा

माइक्रो एटीएम से केन्द्रों पर 10000 रुपए की नकद निकासी सुविधा

बिलासपुर—जिले में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी जोरों पर है। किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों में सभी इंतजाम किए गए हैं।धान बेचने पहुंच रहे किसानों में व्यवस्था को लेकर बहरहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। सहकारी सेवाएं उप पंजीयक ने बताया कि खासकर केन्द्रों में माइक्रो एटीएम से नकद निकासी की व्यवस्था को लेकर किसानों के बीच खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
       उप पंजीयक ने बताया कि जिले में अब तक 135 करोड़ रूपए की 43,597 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। 10 हजार से अधिक किसानों ने अपने निकटतम केन्द्रों पर धान बेच चुके हैं। तखतपुर के  ग्राम पोड़ी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रानिक मशीन से धान तौला जा रहा है। केंद्र में 450 क्विंटल धान की बिक्री करने पहुंचे किसान रमा शंकर कौशिक ने बताया कि केंद्र में धान बेचने के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं हो रही है। भुगतान की राशि भी खाते में पहुंच रही है।
        उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं ने बताया कि जिले के 114 सोसाइटी के 140 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है। किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी हो रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी केन्द्र से कोई शिकायत नहीं मिली है। बावजूद केन्द्रों की एक एक गतिविधियों की लगातार मानिटरिंग हो रही है। माइक्रो एटीएम के जरिए किसान 10000 रुपए तक की नकद निकासी केंद्रों पर ही कर सकते हैं। टोकन तूहर हाथ ऐप से टोकन कटवा सकते हैं। या फिर खरीदी केंद्रों से टोकन कटवाया जा सकता है।
CG NEWS :हाईवे के किनारे लगता है सब्जी मार्केट ,प्रशासन ने हटाया लेकिन बात नहीं बनी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close