education
Education News: सहायक शिक्षकों की पदोन्नति , काउंसिलिंग 28 व 29 अक्टूबर को
Education News/ जिला शिक्षा कार्यालय कांकेर में टी संवर्ग अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु पात्र पाए गए सहायक शिक्षकों की पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि काउंसिलिंग का आयोजन आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में किया जाएगा।
28 अक्टूबर को दिव्यांग महिला एवं पुरूष शिक्षक तथा समस्त महिला शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी, जबकि 29 अक्टूबर को समस्त पुरूष वर्ग के शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी।
उन्हांने बताया कि पदोन्नति हेतु चयनित सहायक शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय के नोटिस बोर्ड में अवलोकनार्थ चस्पा की गई है।