Chhattisgarh

Education News: कलेक्टर ने ली पीएमश्री एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की समीक्षा बैठक

Education News।कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में जिला कोंडागांव अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत संचालित 12 पीएमश्री विद्यालयों एवं 6 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीएमश्री एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों एवं अधीक्षिकाओं को निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब, कम्प्यूटर लैब की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा स्मार्ट कक्षाओं का नियमित संचालन हो। साथ ही स्कूल इनोवेशन काउंसिल, प्राथमिक कक्षाओं हेतु जादुई पिटारा, आईसीटी प्रोजेक्ट, एएसएसएम स्पर्श के अंतर्गत व्यय, बैगलेस डे का प्रभावी क्रियान्वयन, ग्रीन स्कूल फीचर्स के अंतर्गत आवश्यक कार्य, शैक्षणिक भ्रमण हेतु विशेष कार्ययोजना, सहायक शिक्षण सामग्री का समुचित उपयोग, छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन व काउंसलिंग तथा बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कलेक्टर ने सभी बिंदुओं पर मानकों के अनुसार दो दिवस के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में ज्ञानवर्धक पुस्तिकाओं की अनिवार्य उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया तथा विद्यार्थियों को ऐसे संस्थानों में शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने के निर्देश दिए, जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हो सके।

उन्होंने सुदूर अंचलों के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर देते हुए कहा कि नवीन शिक्षण माध्यमों के माध्यम से सभी विषयों का अध्ययन कराया जाए, ताकि विद्यार्थी भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार हो सकें।

कलेक्टर पन्ना ने वर्ष 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के आयोजन के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएमश्री सेजेस महात्मा गांधी वार्ड, कोंडागांव के प्राचार्य को विद्यालय की व्यवस्थाओं को और सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए शैक्षणिक भ्रमण एवं अन्य मदों की कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिला मिशन समन्वयक को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जिले में संचालित पीएमश्री एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों के साथ जिला मिशन समन्वयक श्री ईमल सिंह बघेल, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री दुकेश शांडिल्य, प्रोग्रामर श्री प्रशांत करन एवं लेखापाल श्री मेघनाथ पोयाम (समग्र शिक्षा) उपस्थित रहे।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall