Job/Vacancy

ECR Apprentice Recruitment 2025: पूर्व मध्य रेलवे में 1154 अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती,जाने अंतिम तिथि

ECR Apprentice Recruitment 2025: पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने अपरेंटिस के 1154 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

ECR Apprentice Recruitment 2025/इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तय की गई है। 

कुल खाली पदों की संख्या /ECR Apprentice Recruitment 2025
पूर्व मध्य रेलवे में अपरेंटिस पदों की संख्या विभिन्न मंडलों और वर्कशॉप में बांटी गई है। कुल 1154 पदों में से प्रत्येक डिवीजन और वर्कशॉप में रिक्तियां इस प्रकार हैं:

  1. दानापुर डिवीजन: 675 पद
  2. धनबाद डिवीजन: 156 पद
  3. पं. दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन: 64 पद
  4. सोनपुर डिवीजन: 47 पद
  5. समस्तीपुर डिवीजन: 46 पद
  6. प्लांट डिपो (पं. दीनदयाल उपाध्याय): 29 पद
  7. कैरेज रिपेयर वर्कशॉप (हरनौत): 110 पद
  8. मैकेनिकल वर्कशॉप (समस्तीपुर): 27 पद

शैक्षणिक योग्यता/ECR Apprentice Recruitment 2025
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  1. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (10+2 प्रणाली के अंतर्गत) में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  2. उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI (राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रमाणित) प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आयु सीमा/ECR Apprentice Recruitment 2025
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट सूची पर आधारित होगी। मेरिट सूची में उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा के अंकों और ITI परीक्षा के अंकों के औसत को समान महत्व दिया जाएगा। यह मेरिट सूची दोनों अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

नाराज विधायक की अपोलो अस्पताल को चेतावनी..नहीं चलेगी मनमानी...नहीं तो खाली करो जमीन..कलेक्टर ने दिया तत्काल आदेश

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close