India News

दुर्ग पुलिस का सटोरियों पर ‘डबल अटैक’: पोलसायपारा और हटरी बाजार से 13 गिरफ्तार, लाखों का सट्टा जब्त!

Cg news: दुर्ग।जिले में अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के अपने अभियान को जारी रखते हुए, दुर्ग पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में सट्टा-पट्टी और नगद राशि बरामद की।

हटरी बाजार में 10 सटोरिए दबोचे गए
अभियान के तहत, 04 जुलाई 2025 को जामा मस्जिद के पीछे, हटरी बाजार दुर्ग में पुलिस ने घेराबंदी कर सट्टा-पट्टी लिखते और खिलवाते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों और उनके पास से बरामद की गई सामग्री का विवरण इस प्रकार है:
मो. नासिर: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹6,250/- नगद।
मो. हनीफ: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹250/- नगद।
सुरेश साहू: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹220/- नगद।
शफी अख्तर: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹4,600/- नगद।
गौतम यादव: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹270/- नगद।
सुनील राय: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹6,200/- नगद।
संजीव सोनी: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹290/- नगद।
शशि सेंदरे: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹120/- नगद।
नाज बेगम: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹110/- नगद।
ज्योति राय: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹120/- नगद।
इन सभी आरोपियों के कब्जे से कुल ₹18,430/- नगद बरामद किए गए।

पोलसायपारा से 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹2,820/- जब्त
इसी क्रम में, मोहम्मद जहीर के घर के सामने पोलसायपारा दुर्ग में भी पुलिस ने दबिश दी। यहां कुछ लोग बैठकर सट्टा-पट्टी लिख रहे थे।

हालांकि, पुलिस की रेड कार्रवाई के दौरान कुछ सटोरिए मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन 3 आरोपियों को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों और उनके पास से जब्त सामग्री इस प्रकार है:
* खिलेश्वर यादव: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹950/- नगद।
* फिरोज अली: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹1,090/- नगद।
* मोहम्मद जहीर: एक सट्टा-पट्टी, एक डॉट पेन, और ₹780/- नगद।
पोलसायपारा से कुल ₹2,820/- नगद, 03 सट्टा-पट्टी और 03 डॉट पेन जब्त किए गए।

सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 और बीएनएस की धारा 112(2) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में सहायक उप-निरीक्षक मोहन लाल साहू, प्रधान आरक्षक शाहिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, कमलकांत अंगूरे और प्रधान आरक्षक चालक सुशील प्रजापति की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी
* मो. नसीर (उम्र 53 साल), पता: हटरी बाजार दुर्ग
* मो. हनीफ (उम्र 62 साल), पता: पांच बिल्डिंग दुर्ग
* सुरेश साहू (उम्र 45 साल), पता: पटेल चौक दुर्ग
* शफी अख्तर (उम्र 55 साल), पता: हटरी बाजार दुर्ग
* गौतम यादव (उम्र 60 साल), पता: डिपरापारा दुर्ग
* सुनील राव (उम्र 47 साल), पता: तकियापारा दुर्ग
* संजीव सोनी (उम्र 40 साल), पता: इंदिरा कॉलोनी दुर्ग
* शशि सेंदरे (उम्र 50 साल), पता: पोटिया रोड दुर्ग
* नाज बेगम (उम्र 56 साल), पता: लुचकीपारा दुर्ग
* ज्योति राव (उम्र 40 साल), पता: तकियापारा दुर्ग
* खिलेश्वर यादव (उम्र 20 साल), पता: किन कसारीडीह दुर्ग
* फिरोज अली (उम्र 45 साल), पता: तकियापारा दुर्ग
* मोह. जहीर (उम्र 23 साल), पता: पोलसायपारा दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close