India News

4 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त, तस्कर गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की बड़ी योजना को विफल कर दिया। इस दौरान पुलिस ने रविवार को 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर भारत में लाया जा रहा है।

इस सूचना के आधार पर सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकड़ी गांव में छापेमारी कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर उसके घर से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) जैसा मादक पदार्थ, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोला राय के रूप में की गई है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी नेपाल से की जाती रही है और इसके बाद इसकी आपूर्ति बिहार के अलावा अन्य इलाकों में की जाती है। वह कई महीनों से इस धंधे में संलिप्त था। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आगे बताया कि बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। पुलिस तस्कर के साथियों समेत अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।

Chhattisagarh News- धान खरीदी में 91 लाख का फर्जीवाड़ा, केंद्र प्रभारी गिरफ्तार

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close