ChhattisgarhBilaspur News

तहसीलदारों का कार्य विभाजन…एसडीएम ने जारी किया आदेश…अतुल वैष्णव, मुकेश देवांगन समेत सभी को नई जिम्मेदारी

तहसीलदारों का नया कार्यविभाजन

बिलासपुर– कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश एसडीएम पीयूष तिवारी ने तहसीलदारों का नया कार्यविभाजन किया है। मामले में पीयूष तिवारी ने बताया कि प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर सभी तहसीलदारों को नई जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही आरआई क्षेत्र और हल्को का भी विभाजन किया गया है। सभी तहसीलदारों को कामकाज संभालने के बाद जानकारी देने को भी कहा गया है।
कलेक्टर आदेश पर एसडीएम पीयूष तिवारी जिला मुख्यालय तहसील में पदस्थ तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के बीच दायित्वों में नये सिरे से कार्य-विभाजन किया गया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया कि आदेश जारी कर अधिकारियों को सूचित करने को भी कहा गया है।
एसडीएम आदेश ने कार्यविभाजन आदेश जारी करते हुए तहसीलदार अतुल वैष्णव को राजस्व निरीक्षक मण्डल सरकंडा, कोनी के पटवारी हल्का मटियारी, मदनपुर, परसदा, भरारी, गतौरी और सेन्दरी का प्रभार दिया गया है। अतिरिक्त तहसीलदार मुकेश देवांगन को राजस्व निरीक्षक मण्डल मोपका, जूना बिलासपुर में पटवारी हल्का जूना बिलासपुर, उरतुम, चांटीडीह, तालापारा, बिजौर मोपका की जिम्मेदारी दी गयी है।
अतिरिक्त तहसीलदार सिद्धी गबेल को जूना बिलासपुर, कोनी, सरकण्डा के पटवारी हल्का बिरकोना, बहतराई, कुदुदण्ड, जरहाभांठा, कोनी, लिंगियाडीह का प्रभार दिया गया है। अतिरिक्त तहसीलदार  गरिमा ठाकुर को राजस्व निरीक्षक मण्डल कोनीर,सिरगिट्टी के पटवारी हल्का नम्बर सिरगिट्टी, सेमरताल, बन्नाकडीह, खैरा (ल), पेण्डरवा और तिफरा का प्रभार सौंपा गया है।
नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा को राजस्व निरीक्षक मण्डल सिरगिट्टी,सरकण्डा के पटवारी हल्का देवरीखुर्द, लोफंदी, मंगला और  सरकंडा दिया गया है। नायब तहसीलदार राहुल शर्मा को राजस्व निरीक्षक मण्डल तोरवा, खमतराई, ढेका-महमंद और मानिकपुर की जवाबदारी सौपी गई है।
छत्तीसगढ़ सीएम ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, बोले- 'शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close