
दीपक और मोहित की होगी ताजपोशी ?…फोन आया..टल गयी भाजपा जिला अध्यक्ष घोषणा बैठक..पुराने चेहरे तलाश रहे नई कुर्सी
दो दिन बाद अनुराग और शंकर करेंगे अध्यक्ष नाम का एलान
बिलासपुर—आज भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष नाम के एलान वाली बैठक को टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद बैठक होगी। और बिलासपुर संगठन के दोनों जिलों के चेहरों का नाम एलान किया जाएगा। देर रात्रि संभागीय और जिला चुनाव अधिकारियों का फोन आया। और आज होने वाली बैठक को टाल दिया गया। बताते चलें कि भाजपा संगठन ने घोषणा कर बिलासपुर के 6 विधानसभा को दो जिलों में बांट दिया है। बनाये गए एक जिला में बिलासपुर,बिल्हा और तखतपुर को रखा गया है। जबकि दूसरे जिले में मस्तूरी,बेलतरा और कोटा विधानसभा को शामिल किया गया है।
फिर टल गयी अध्यक्ष घोषणा की बैठक
भाजपा कार्यालय में आज पूर्वनिर्धारित चुनाव अधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं और दिग्गज भाजपाइयों की बैठक को टाल दिया गया है। आज संभागीय चुनाव समन्वयक अनुराग सिंहदेव और बिलासपुर जिला चुनाव अधिकारी शंकर अग्रवाल को दोनों जिलों के अध्यक्षको के नाम का एलान करना था। आज बैठक के दौरान जानकारी मिली कि अब दोनो चुनाव पदाधिकारी दो दिन बाद बैठक लेंगे ठीक उसी समय दोनों जिला अध्य़क्षकों के नाम का एलान करेंगे । यद्यपि बैठक टलने की सूचना रात्रि को ही मिल गयी थी। लेकिन सुबह कन्फर्म हुआ कि चुनाव अधिकारी दो दिन बाद आएंगे।
बिलासपुर और बिलासपुर ग्रामीण
जानकारी देते चलें कि बिलासपुर जिला में 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। प्रदेश का सर्वाधिक बड़ा जिला होने के कारण संगठन ने बिलासपुर को दो जिलों में बांट दिया है। एक जिला में बिलासपुर,बिल्हा और तखतपुर विधानसभा को शामिल किया गया है। जबकि दूसरे जिले में मस्तूरी,बेलतरा और कोटा विधानसभा को शामिल किया गया है। अब तक रामदेव कुमावत दोनो प्रस्तावित दोनों जिलों को मिलाकर बिलासपुर जिला अध्यक्ष हैं। दोनों जिलों के अध्यक्षों के नाम सामने आने के बाद अविभाज्य जिला प्रमुख का अंतिम जिला अध्यक्ष का तमगा अब रामदेव कुमावत के पास ही रहेगा।
दीपक और मोहित की ताजपोशी ?
सूत्रों की मानें तो मंडल चुनाव के बाद चुनाव अधिकारियों ने दोनों जिलों बिलासपुर और बिलासपुर ग्रामीण अध्यक्षों के नाम का फैसला सर्वसम्मति से कर लिया है। आज यानी 30 दिसम्बर को नाम का एलान बैठक में होने वाला था। जानकारी मिल रही है कि बिलासपुर शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर हो सकते हैं। इसी तरह बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर मोहित जायसवाल की ताजपोशी निश्चित है। बताते चलें कि संगठन ने अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम उम्र 45 और अधिकतम 60 साल निश्चित किया है।
नई जिम्मेदारी के लिए जुगाड़
बताया जा रहा है कि प्रदेश के निर्वतमान हैवीवेट ज्यादातर अध्यक्षों ने अब संगठन के काम से किनारा करने का फैसला किया है। जानकाीर मिल रही है कि निर्वतमान अध्यक्ष अब सत्ता के केन्द्र मेैं रहकर संगठन और जनता की सेवा करना चाहते हैं। सूत्रों पर विश्वास करें तो निर्वतमान अध्यक्षों ने राजस्थान से वाया दिल्ली रायपुर का चक्कर काटना शुरू कर दिया है। अपने लिए निगम और आयोग में कुर्सी तलाश रह हैं ।