India News

December Bank Holidays 2025- दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक..महीने की शुरुआत से पहले निपटा लें जरूरी काम

December Bank Holidays 2025- दिसंबर में कुल 18 दिन की बैंक छुट्टियों रहने वाली है। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी लेकिन रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

December Bank Holidays 2025/नवंबर का आखिरी दिन खत्म होते ही दिसंबर दस्तक देने वाला है और इसके साथ ही बैंकिंग सेवाओं पर भी बड़ा असर पड़ने वाला है। आगामी महीने में 16 से 18 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, जिनमें छह दिन वीकली ऑफ शामिल हैं। इनमें हर रविवार के साथ दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है।

इसके अलावा कई राज्यों में अलग-अलग त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ऐसे में ग्राहकों को सलाह है कि वे अपने जरूरी बैंक कार्य समय रहते पूरे कर लें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

हालांकि ऑनलाइन सेवाएं, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के साथ एटीएम और डेबिट कार्ड लेन-देन बिना बाधा जारी रहेंगे।

दिसंबर में बैंकों की छुट्टियों की सूची में 1 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य स्थापना दिवस, 3 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर का त्योहार, तथा 7 दिसंबर को रविवार का अवकाश शामिल है।

इसके बाद 12 दिसंबर को मेघालय में पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस, 13 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 14 दिसंबर को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में यू सोसो थम की पुण्यतिथि पर छुट्टी होगी। 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस पर बैंक बंद रहेंगे।

20 दिसंबर को सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार के चलते अवकाश रहेगा, इसके बाद 21 दिसंबर को रविवार की छुट्टी होगी। 22 दिसंबर को सिक्किम में फिर से लोसूंग त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसंबर को मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी और 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस के कारण बैंक बंद होंगे।

आईए जानते है दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?December Bank Holidays 2025

26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन और हरियाणा में शहीद उधम सिंह जयंती पर छुट्टी रहेगी। 27 दिसंबर को हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में गुरु गोबिंद सिंह जयंती तथा चौथा शनिवार होने से अवकाश रहेगा, जबकि 28 दिसंबर रविवार की छुट्टी होगी। 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबाह दिवस और सिक्किम में तामु लोसर की छुट्टी रहेगी, वहीं 31 दिसंबर को मिजोरम और मणिपुर में नए साल के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित है।

देश में बैंक अवकाश भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं। सभी बैकों में दूसरा और चौथा शनिवार तथा हर रविवार को अवकाश अनिवार्य होता है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय छुट्टियां, केंद्र सरकार की छुट्टियां और राज्य सरकारों द्वारा घोषित क्षेत्रीय छुट्टियां भी बैंकिंग कार्यों को प्रभावित करती हैं। यही कारण है कि एक राज्य में अवकाश होने पर दूसरे राज्य में बैंक खुले रह सकते हैं।

हालांकि बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक डिजिटल सेवाओं का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और बैलेंस चेक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे और पेटीएम के जरिए तुरंत पैसे भेजे जा सकते हैं।

December Bank Holidays 2025/मोबाइल बैंकिंग भी कई सेवाओं को आसान बनाती है। एटीएम से कैश विदड्रॉल, बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall