ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

मूकबधिर छात्रा को किया आत्महत्या को मजबूर…पुलिस के सामने दिव्यांग ने कबूल किया सच..साइन लैग्वेज में बताया सच

मूक बधिर दिव्यांग ने.. छात्रा को किया आत्महत्या को मजबूर

बिलासपुर—- पुलिस ने तिफरा स्थित आश्रयदाता कार्यालय की मूकबधिर छात्रा आत्महत्या मामले में आरोपी मूक बधिर छात्र आकाश रवि को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र ग्राम महगई जिला सूरजपुर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्रा ने अपराध कबूल किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।
 जानकारी देते चले कि 12 दिसम्बर को तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला में छत से कूदकर एक मुक़बाधिर लड़की ने आत्महत्या कर लिया। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मर्ग कायम किया गया। साथ ही फौरनसिक टीम ने स्थल जांच पड़ताल किया। और जरूरी साक्ष्य भी एकत्रित किए गये।
  पुलिस के अनुसार मृतिका पल्लवी बोलने और सुनने मे अक्षम थी। बिलासपुर मंडी रोड तिफरा स्थित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला मे कम्युटर की पढाई कर रही थी। गवाहो ने बताया कि पल्लवी के साथन पढ़ने वाला मुक़बाधिर लड़का आकाश मारपीट  करता था। जिसके कारण पल्लवी परेशान थीं।
पल्लवी ने इसकी जानकारी पल्लवी ने अपने बहन को वीडियो कॉल में साइन लैग्वेज से बताया कि साथ पढ़ने वाला लड़का आकाश  ने मारपीट किया है। आरोपी आकाश रवि पिग्राम महगई थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर का रहने वाला है। वीडियो की जानकारी के आधार पर आरोपी छात्र को पकड़ा गया।
तिफरा स्थित आश्रय दत्त कर्मशाला स्टाफ केयर टेकर साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट के सामने आकाश रवि ने मारपीट की घटना को सही बताया। आरोपी छात्र ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का जुर्म कबूल किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग की खस्ता व्यवस्था को कलेक्टर ने देखा...निगम को दिया आदेश...सड़के बनाएं. बेरिकेट लगाएं..करें कार्रवाई

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close