
DA Hike: कर्मचारियों के DA में दो फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी
Da hike।राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7वें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों के DA में दो फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। सीएम की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी से बढ़े हुए DA का लाभ मिलेगा। इसका फायदा प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को होगा। तीन महीने का DA कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगा। अप्रैल से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा।
श्री शर्मा ने एक्स में पोस्ट कर बताया कि
नव वर्ष विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की है।
इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता/महंगाई राहत देय होगी। यह निर्णय लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा।
हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।